Site icon Monday Morning News Network

बिजली दर में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कॉंग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला

File photo

धनबाद-झरिया नगर कॉंग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष रत्नेश कुमार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को झारखंड में बिजली दर की बढ़ोत्तरी के खिलाफ झरिया के इंद्रा चौक में दर्जनों समर्थकों की उपस्थिति में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं विद्युत महाप्रबंधक का पुतला दहन किया।

इस दौरान रत्नेश कुमार यादव ने कहा कि झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2019 -2020के लिए नई दर जो 1अप्रैल से लागू होगी जिसके अनुसार प्रति यूनिट 25 पैसे की बढ़ोत्तरी होगी भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से बिजली दर बढ़ते-बढ़ते 3.25 रुपया से 6.25 रुपया प्रति यूनिट हो गई है और एक बार फिर आम जनता के ऊपर अतिरिक्त बोझ जबरन थोप दिया गया।अब समय आ गया है कि आम लोग अन्याय के विरुद्ध बिगुल फुकने के लिए तैयार है।कहा कि आम जनता के हित की सोचने वाला सिर्फ और सिर्फ कॉंग्रेस सरकार ही है जो कि आम आदमी के हित के लिए सोचती है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रत्नेश यादव,रवी सिंह,उमेश तिवारी,सुनील कुमार,अकाश कुमार,सागर सिंह,आनंद गुप्ता, राजेंद्र कुमार साव,जावेद फिरोज, कुंदन रवानी,शंकर कुमार,सुनील कुमार,प्रेम कुमार,रोहित कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 5th, 2019 by Pappu Ahmad