Site icon Monday Morning News Network

सीताराम जी भवन में तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से चुनावी सभा का आयोजन 

रानीगंज। सीताराम जी भवन में तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसनसोल तृणमूल कॉंग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा एवं सांसद कल्याण बनर्जी का भव्य स्वागत सर्वप्रथम सीताराम जी मंदिर के प्रबंधन विमल बाजोरिया प्रदीप सर आया रमेश गोयल का आरपी खेतान रमेश शर्मा प्रमुख ने मिलकर स्वागत किए। प्राची सिन्हा एवं सांसद कल्याण ने मंदिर में पूजा अर्चना किए लोगों का अभिवादन किया।

दूसरी ओर सीताराम जी भवन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैंने हर संभव जनता की ओर से काम करने का प्रयास किया है जीएसटी जैसे जटिल कानून एवं नोटबंदी का मैंने विरोध किया। मैं इस अंचल में आया हूँ काम करने के लिए आया हूँ अवसर मिलेगी इस अंचल का विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।

सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मैं एक ऐसा व्यक्ति रहा हूँ जो संसद में मोदी जी का सवालों का भी जवाब दिया हूँ। पूरे देश में जो राजनीतिक प्रक्रिया चल रही है उसमें बीजेपी का विकल्प मात्र तृणमूल कॉंग्रेस के सुश्री ममता बनर्जी है। आज केंद्र की सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विफल हो रही है मंहगाई रोकने में विफल है आम लोग तरस हो रहे हैं ऐसे घड़ी में एकमात्र ममता बनर्जी की सरकार है जो पश्चिम बंगाल में हर एक चीज को नियंत्रित कर रखी है।

Last updated: अप्रैल 5th, 2022 by Raniganj correspondent