Site icon Monday Morning News Network

मतदाता हो जागरूक कि मतदान कैसे और किस भावना में करना चाहिए

प्रशिक्षण देते अधिकारी

अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री राम निवास यादव के अध्यक्षता में आज सूचना भवन सभागार में चुनाव साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला के नोडल पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस श्री हेमन्त सत्ती एवं उप-निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश सहित विभिन्न नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

कई पदाधिकारी थे उपस्थित

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री राम निवास यादव, प्रशिक्षु आईएएस श्री हेमन्त सत्ती, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पालोजोरी श्री विकास कुमार राय द्वारा वहाँ उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारी को इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही बतलाया गया कि जिले के सभी नोडल पदाधिकारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें प्रशिक्षित कर कार्यक्रम को अधिक से अधिक सफल बनाना है।

कई कार्यक्रमों के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण

उपस्थित प्रशिक्षु अधिकारीगण

कार्यक्रम में चुनाव पत्रिका का प्रकाशन, चुनाव गीत, दीवाल पत्रिका, फिल्म प्रदर्शन-मस्ती, दोस्ती और मतदान, इभीएम एवं VVPAT, आओ पंजीयन करें फार्म 6 के साथ, सांप-सीढ़ी का खेल, मतदाताओं के लिए निर्देश सहायता पुस्तिका एवं खोजो तो जाने संबंधी विषयों पर सभी नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण कीट प्रदान करते हुए निदेशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर 18 वर्ष के युवाओं के बीच मतदान संबंधी जागरूकता लायें।

18 वर्ष के सभी युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज करना प्रमुख उद्देश्य

उनके द्वारा आगे बतलाया गया कि प्रथम चरण में कुल 15 इलेक्ट्रोरल लिट्रेसी क्लब एवं 20 चुनाव पाठशाला का गठन विद्यालयों एवं मतदान केन्द्रों पर किया गया है। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर के द्वारा हमारे देश में जो नए मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष होने वाली है या हो चुकी है को जागरूक करना है, ताकि उन्हें पता चल सके कि मतदान कैसे करना चाहिए और किस भावना में करना चाहिए। इस विषय पर आज खेल एवं ग्रुपों के माध्यम से विस्तृत चर्चा किया गया एवं सुझाव भी दिया गया। उन्होंने कहा कि हमलोगों का मुख्य उद्देश्य है कि 18 वर्ष के सभी युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज हो। इसके लिए अखबार एवं वीडियो के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि कार्यक्रम को अधिक अधिक सफल बनाया जा सके।

Last updated: जुलाई 12th, 2018 by Ram Jha