सालानपुर । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मी में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है, फलस्वरूप इन दिनों गाली मोहल्ला एवं शहर से गाँव तक राजनीतिक दलों की बैनर दीवार लेख, और झंडों से पट चुका है, इतना ही नहीं प्रचार प्रसार और दीवार लेखन को लेकर कई जगहों से भिड़ंत की ख़बरें भी सामने आ रही है। अलबत्ता अपने अपने प्रार्थी के लिए बैनर लगाने की होड़ में कार्यकर्ता आदर्श आचार संहिता भी भूल जा रहे है। गुरुवार को चुनाव आयोग ने इसी फेहरिस्त में कार्यवाही करते हुए बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सालानपुर ब्लॉक के नीमतल्ला बस स्टैंड के समीप से तृणमूल कॉंग्रेस प्रार्थी विधान उपाध्याय एवं ममता बनर्जी के तस्वीर लगे प्रचार बैनर को सरकारी स्थान पर लगाने के आरोप में जब्त कर लिया गया ।
चुनाव आयोग की एफएस टीम के अधिकारी ने बताया कि विशेष शिकायत के बाद बैनर हटाया गया है, सरकारी संपत्ति में किसी भी प्रकार की राजनीतिक पोस्टर या बैनर नहीं लगाया जा सकता है, यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इधर मामले को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान ने बताया कि चुनाव आयोग के पास किसी ने पीडबल्यूडी की जमीन पर बैनर लगे होने की गलत सूचना दी थी, जाँच के बाद उक्त जमीन निजी मालिकाना होने की सबूत मिलते के बाद पुनः चुनाव आयोग की टीम द्वारा बैनर की उसी जगह पर लगा दिया गया है । उन्होंने कहा कि कुछ घबराए राजनीतिक लोगों द्वारा ओछी हरकत कर अधिकारियोंं को भ्रमित किया जा रहा है, किन्तु सांच को आंच नहीं ।