Site icon Monday Morning News Network

बच्चों के झगड़े में बड़ों ने एक दूसरे को किया लहूलुहान

लोयाबाद। बच्चों के झगड़े में बड़े ने एक दूसरे को लहूलुहान कर दिया। मामला लोयाबाद 5 नंबर का है। गुरुवार शाम पाँच बजे मंसूरी मोहल्ला व ऊपर मुहल्ले की बीच मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मारपीट में दोनों ओर से कुल आधा दर्जन लोग घायल हुआ है।

घायलों में बच्चा से लेकर महिलायेंं शामिल है। वसीम अकरम और मोहम्मद नासिर का सर फटा है और दोनों गम्भीर है। मारपीट में पत्थर के अलावे रॉड का इस्तेमाल हुआ है। दोनों घायलों को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार कर पीएमसीएच भेज दिया है। खबर मिलते ही पुलिस ने स्थिति को काबू में किया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह में बच्चों के बीच खेल के दौरान झगड़ा हुआ। उसी में एक बच्चे के गार्जियन दूसरे के दो बच्चे को पीट दिया। पिटाई से बच्चा बेहोश हो गया, चेहरे पर काफी सूजन हो गया और मुँह से खून भी आने लगा। इससे दूसरे बच्चे के परिजन आग बबूला हो गया और फिर जाकर भीड़ गया। देखते ही देखते बच्चे का यह मामूली झगड़ा दोनों गाँव के बीच बड़ा विवाद बन गया। दोनों एक ही समुदाय के लोग है। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने शिकायत थाने में नहीं कि है।

Last updated: अगस्त 13th, 2020 by Pappu Ahmad