Site icon Monday Morning News Network

12 घंटे तक पड़ा रहा वृद्ध का शव, पड़ोसियों ने अंतिम संस्कार से रोका

दुर्गापुर । दुर्गापुर के फरीदपुर इलाके में शुक्रवार की रात एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। इलाकावासी का संदेह है कि उक्त वृद्ध कोरोना संक्रमीत था। जिसके कारण वृद्ध का शव घर में 12 घंटे तक पड़ा रहा, और आप-पास रहने वाले अन्तिम संस्कार के लिए नहीं ले जा रहे थे । पुलिस द्वारा शव को अंतिम संस्कार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था । स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बताया कि उक्त वृद्ध का कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही शव को घर से ले जा सकेगा। इसके बाद जिला शासक के तत्परता से शनिवार को संध्या परिवार को कोरोना रिपोर्ट दी गई।

रिपोर्ट में कोरोनावा पॉजिटिव की पुष्टि हुई । तब जाकर प्रशासन ने कोविड-19 के नियम अनुसार शव को अंतिम संस्कार कराने ले गई।

इसी दिन परिवार के 5 लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने स्वाब का नमूना संग्रह कर जाँच के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि उक्त वृद्ध के घर में 2 पुत्र 2 पुत्र वधू और एक 6 वर्ष का बच्चा रहता है। परिवार के सभी लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। उसके बाद प्रशासन ने परिवार के 5 लोगों को मलानदीघी  स्थित सनाका जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। उक्त परिवार का बड़ा लड़का दुर्गापुर के गाँधी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल का कर्मचारी है और उसकी पत्नी सिविक पुलिस में कार्यरत है।


संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: अगस्त 3rd, 2020 by News Desk Monday Morning