Site icon Monday Morning News Network

एकड़ा नदी में जगह-जगह दरार व भुधँसान, पानी सुख जाने से हो रही दिक्कत को लेकर एकड़ा लोयाबाद ग्रामीण मंच किया बासदेवपुर कोलियरी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन

लोयाबाद। एकड़ा नदी में जगह-जगह दरार व भुधँसान के कारण पानी सुख जाने से हो रही दिक्कत को लेकर एकड़ा लोयाबाद ग्रामीण मंच ने बासदेवपुर कोलियरी का घेराव,प्रर्दशन किया। सोमवार को मंच के नेता शंकर केशरी व चंदू रविदास के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण बस्ती से जुलूस की शक्ल में कोलियरी कार्यालय पहुँचे एवं प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नेताद्वय ने कहा कि गोपालीचक व बासदेवपुर परियोजना चलने के कारण नदी में दरार,हरिजन बस्ती एवं महतो बस्ती के कई घरों में बड़ी बड़ी दरार सहित कई जगह भुंधँसान हो गया है।लगातार बस्ती की ओर आग बढ़ता जा रहा है।जिसके कारण अब बड़ी आबादी के बीच जानमाल का खतरा मंडरा रहा है।कहा कि नदी के पानी सुखने से एकड़ा, हरिजन बस्ती,महतो बस्ती,पाँच,छह,नौ व बीस नंबर,फकीर मुहल्ला,पावर हाउस,कोकप्लांट के करीब दस हजार आबादी के सामने गंभीर जल संकट आन पड़ा है। पानी के लिए लोग त्राहीमाम कर रहे है।

यहाँ के लोग मरनी,दशकर्म इसी नदी पर करते है। अब लोग पलायन को मजबूर हो रहे है।उन्होंने बीसीसीएल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में किसी प्रकार की परियोजना बासदेवपुर व गोपालीचक में नहीं चलने दिया जायेगा। अंत में एक प्रतिनिधि मंडल ने चार सूत्री मांग पत्र परियोजना पदाधिकारी को सौंपा।मौके पर मदन मल्लाह, राजेन्द्र रविदास, संतोष महतो, जीतू वर्णवाल, विनोद पासवान, सुदामा दास,चंदू रविदास,सीमा देवी, कोपली देवी, रेखा देवी,सोनी परवीन, शहजांहा बीबी, मुस्कान खातुन, चमेली देवी, टुनटुन देवी, गुडिया देवी,साधु रविदास, खिरू रविदास, राजकुमार रविदास,उमेश पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 18th, 2022 by Pappu Ahmad