Site icon Monday Morning News Network

प्रभात चटर्जी के प्रयास से स्लग बैंक का काम शुरू

फ़ाइल फोटो

विगत 8 दिन पहले दुर्गापुर स्टील प्लांट के सल्ग बैंक का काम अब्दुल लायस नामक एक युवक ने बंद करवा दिया था. इसके ऊपर महालक्ष्मी रोलिंग मिल्स कंपनी के मालिक ने आरोप लगाया था कि वह काम बंद करवाने का धमकी दिया था. साथ ही गलत आचरण भी किया था. जिसके कारण कंपनी की ओर से नोटिस देते हुए काम को बंद कर दिया गया था. एक युवक के चलते 250 से 300 श्रमिकों की रोजी-रोटी चली गई थी. श्रमिक परेशान हो गए थे, कहाँ जाएं किसके पास जाएं, किस नेता के पास जाए तो समस्या का समाधान होगा.

फिर से काम चालू होगा. यह समझ नहीं पा रहे थे. कुछ नेता इसे बंद करवाने में इंधन दिया था. मगर श्रमिकों ने दुर्गापुर स्टील प्लांट ठेका श्रमिक कांग्रेस (आईएन टीटीयुसीसी) के शरण में गए और वहाँ जाकर प्रभात चटर्जी से अपने दुःख की कहानी बताएं. प्रभात चटर्जी ने कहा कि महालक्ष्मी रोलिंग मिल्स कॉन्टैक्टर से तथा मैनेजमेंट से बात कर उसे तुरंत खोलने का प्रयास करेंगे. प्रभात चटर्जी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से स्लग बैंक को अब्दुल्ला लायस नाम का युवक काम को बंद करवा दिया था और काॅन्ट्रैक्टर के साथ दुर्व्यवहार भी किया था. जिसके कारण काॅन्ट्रैक्टर ने उसे सस्पेंड लेटर दिया था.

इस घटना को प्रभात चटर्जी, विश्वनाथ पड़ियाल तथा शिव दासन दासु को लिखित शिकायत की थी. चटर्जी ने बताया कि काफी प्रयास करने के बाद कॉन्टेक्टर को समझा कर फिर से काम चालू किया गया. आज से काम को चालू कर दिया गया है. मगर क्राइम ब्रांच की तरफ से अब्दुल्ला लायस के सिक्योरिटी पास्को ले लिया है. हम लोग नहीं चाहते हैं कि कोई भी श्रमिक काम से बैठे यह देखते हुए काॅन्ट्रैक्टर को कहा गया है ताकि उसे फिर से काम पर लिया जाए.

Last updated: नवम्बर 22nd, 2018 by Durgapur Correspondent