Site icon Monday Morning News Network

एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 14 माह की मासूम बेटी को डेम में फेंका निर्दयी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुगी पिता ने 14 महीने की मासूम बेटी को डैम में फेंका,तीन दिन पहले पिता ने थाना में बच्ची की चोरी होने का दर्ज कराया था मामला, निर्दयी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

राँची में एक बाप ही निकला 14 माह की मासूम बेटी का कातिल।पति-पत्नी के विवाद में अपनी मासूम बेटी को डैम में फेंक दिया।निर्दयी पिता ने अपनी मासूम बेटी को डैम में फेंका।बताया जाता है कि तीन दिन पहले थाना में बच्ची की चोरी होने का मामला दर्ज कराया था।लेकिन पुलिस की छानबीन में असली गुनाहगार पिता को ही पकड़ा गया है।आज डैम में एनडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस बच्ची के शव को ढूंढने के प्रयास करेगी।मिली जानकारी के अनुसार 4 नवम्बर 2022 को शाम 4 बजे से 14 माह की बच्ची गायब हो गई।उसके बाद बच्ची के माता पिता ने काफी खोजबीन की।फिर पिता ने ही जगरनाथपुर थाना में बच्ची चोरी होने का मामला दर्ज कराया।उसके बाद पुलिस बच्ची की खोजबीन में लगी।कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाला गया और कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन बच्ची के कोई पता नहीं चल पाया।बताया जाता है कि रविवार को फिर से बच्ची के माता पिता को पुलिस ने थाना बुलाया और दोनों से अलग अलग पूछताछ शुरू की।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस ने बच्ची के पिता से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जो कहा पुलिस के होश उड़ गए।पूछताछ में बच्ची के पिता ने कहा कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है।तलाक की नौबत आ गई है।पति पत्नी के विवाद में तंग आकर बच्ची को धुर्वा डैम में फेंक दिया है।देर रात पुलिस उसे डैम के पास ले गया।जिस जगह फेंका है।आज सोमवार को पुलिस एनडीआरएफ टीम के साथ डैम में बच्ची का शव ढूंढने कुछ देर में पहुंचेगी।इस सम्बंध में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने कहा कि एसएसपी कोशल किशोर के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम बनी उसके बाद जांच शुरू हुई।जांच में खुलासा हुआ कि पिता ने ही बच्ची को डैम में फेंक दिया है। वहीँ आगे की कार्रवाई जारी है।वहीँ सूचना मिल रही है कि अभी कुछ देर पहले बच्ची का शव डैम में तैरते देखा गया है।पुलिस मौके पर पहुँची है।और शव को निकालने की कार्रवाई की जा रही हैँ जबकि आरोपित पिता पुलिस की पकड़ में हैँ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैँ

Last updated: नवम्बर 7th, 2022 by Arun Kumar