Site icon Monday Morning News Network

एक ही परिवार के चार संतानों की मौत से इलाके में मातम

शोकाकुल परिवार व स्थानीय लोग

रानीगंज -रानीगंज के पंजाबी मोड़ फाड़ी अंतर्गत एक ही परिवार में 4 संतानो की हुई मौत से इलाके में गम का माहौल व्याप्त हो गई। यह घटना बीते रात अमरासोता नेशनल हाईवे 60 सूजी मिल के समीप घटी। मिली जानकारी के अनुसार बहादुर प्रसाद के तीन संतान रोहित कुमार, सूरज कुमार एवं सतीश कुमार तथा उनका भतीजा शिशु कुमार घर के सामने बांस के मचान पर सो रहे थे। इसी दौरान मध्य रात्रि को चिप्स डस्ट से लदे एक डंपर अनियंत्रित होकर चारों भाइयों को रौंदते हुए घर में प्रवेश कर उलट गई। जबकि उस वक्त बहादुर प्रसाद के भाई पिंटू यादव घर के बाहर थे, जब वह घर वापस लौटे तो देखा की चारों संतान डंपर के नीचे दबा हुआ है इसकी खबर पाकर स्थानीय लोग जमा होकर चारों को बाहर निकाल कर आसनसोल के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के पश्चात डंपर चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों ने उत्तेजित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन करने लगे उनकी मांग थी कि भारी वाहनों के अनियंत्रित तरीका से चलाए जाने के कारण ऐसी घटना घटी है एवं रात में ट्रैफिक व्यवस्था ना होने के कारण आवाध गति से वाहन चलाते हैं जिसके कारण यह घटना घटी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त डम्पर पचामी से रानीगंज की ओर डस्ट ले जा रही थी। मृतकों की उम्र 7 वर्ष से लेकर 19 वर्ष के बीच में है। इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर व्याप्त हो गई, जबकी खबर पाकर टीएमसी की महिला नेत्री हीना खातून पहुँची और दुखी परिवार को सांत्वना दी। शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Last updated: मई 30th, 2018 by Raniganj correspondent