Site icon Monday Morning News Network

एक अज्ञात माँ की ममता हुई शर्मसार, घोर कलयुग में कहने को कोई शब्द नहीं बचा हैं

*भ्रूण मिलने से माँ की ममता हुई तार तार*

जोड़ापोखर । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला मुंडापट्टी में माँ की ममता हुई तार तार का मामला सामने आया है। नौ महीना अपने कोख में पालने वाली माँ ने जन्म से पहले ही गर्भपात करवा कर भ्रूण को फेकने की घटना सामने आई है। बताते चले कि उक्त घटना सोमवार की शाम को एक अज्ञात बच्ची का भ्रूण मुंडापट्टी स्थित गुड्डू के आवास के पीछे के दरवाजे के पास फेका हुआ पाया गया है, जिसे देखने को लोगों का तांता लगा रहा। नवजात भ्रूण को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सभी उस माँ को भला बुरा कह कोश रही थी, जिसने ऐसी करतूत किया। सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भ्रूण को मुण्डपट्टी पंचमुखी मंदिर के तरफ से एक कुत्ता बच्ची की शव को लेकर कही जा रहा था, ग्रामीणों ने देखा तो हल्ला करने पर कुत्ता ने गुड्डू के घर के पीछे के दरवाजा के सामने छोड़ कर भाग गया। लोगों ने बताया कि कुत्ता भ्रूण जिस तरफ से लेकर आ रहा था उसके आसपास कई निजी अस्पताल संचालित है, जहाँ नवजात बच्चे का जन्म कराया जाता है। भ्रूण को देखने से लगता है कि बच्ची सतमासु लगता है।

*पास के अस्पतालों में अवैध ढंग से गर्भपात कराने की लोगो मे चर्चा*

क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि फुसबंगला के पास के कई निजी अस्पताल में अवैध ढंग से गर्भपात कराया जाता है। पिछले वर्ष भी इस तरह का भ्रूण हत्या का मामला आया था, परंतु आज तक किसी पर कार्यवाई नही हुई। बार बार इस क्षेत्र में भ्रूण मिलने से आस पास के लोगो मे अस्पतालों के प्रति नाराजगी है। अविकसित भ्रूण की हत्या अनचाहे गर्भ को छिपाने के उद्देश्य से फुसबंगला मुंडापट्टी फेंक दिया गया था। आखिर कब तक ऐसे अस्पतालों द्वारा अवैध ढंग से अजन्मे बच्चे को मारा जाएगा। प्रशासन ऐसे अस्पतालों पर अंकुश लगाने पर विफल साबित हो रही है। ऐसी चर्चा लोगो द्वारा होती रहती है। परंतु स्वार्थ के लिए निजी अस्पतालों द्वारा भ्रूण हत्या होती रहती है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: सितम्बर 9th, 2024 by Arun Kumar