Site icon Monday Morning News Network

बिना अनुमति ईसीएल ने काटे पेड़ , वन विभाग मुकदमे की तैयारी में

कटे हुये पेड़ को ले जाते हुये वन विभाग के कर्मी

सालानपुर । ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी के समीप ईसीएल द्वारा आठ पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है । घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि कोलियरी विस्तार हेतु यहाँ स्थित आठ छोटे-बड़े पेड़ों को वन विभाग के बिना अनुमति के ही काट लिया गया ।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे वन विभाग कर्मी अरूप कुमार रॉय ने बताया कि घटना स्थल पहुँचने पर आठ पेड़ कटा बरामद हुआ है, किन्तु कोई भी व्यक्ति स्थल पर नहीं मिला, सभी कटे पेड़ों को जब्त कर लिया गया है, मामले की जाँच कर ईसीएल प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जायेगा ।

मामले को लेकर डाबर कोलियरी मैनेजर प्रभात कुमार से पूछने पर पहले तो उन्होंने मामले की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही फिर कहा कि पेड़ काटने के लिए सामडीह पंचायत को लिखित आवेदन दिया गया है । किन्तु स्थानीय लोगों का दावा है कि पेड़ काटने के लिए पंचायत से नहीं वन विभाग से अनुमति लिया जाता है । फ़िलहाल मामले को लेकर पंचायत पक्ष का कोई भी बयान सामने नहीं आया है ।

Last updated: जनवरी 24th, 2020 by Guljar Khan