Site icon Monday Morning News Network

लॉक डाउन की खबर से बाज़ारों में खरीददारी के लिए टूट पड़े लोग – विधायक ने किया आगाह

बाराबनी विधानसभा के विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में सोमवार को पूरे बाराबनी क्षेत्र में आठ प्रचार गाड़ियों से हर ग्राम पंचायत में जगह-जगह पर कोरोना वायरस से वचने की अपील की गयी ।

पंचगछीया ग्राम पंचायत के प्रधान मनोरंजन बनर्जी अपने ग्राम पंचायत में तृणमूल कर्मी सुभेन्दु मण्डल , बाबू मिश्रा , प्रदीप मिश्रा , शंकर ठाकुर ने मनोहर बहाल, नयाबस्ती, मांझीपाड़ा , पंचगछीया, एवं पंचगछीया के नोनिया पट्टी एवं अनेक जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया । प्रचार गाड़ी से सभी लोगों को राज्य सरकार के आदेश अनुसार सभी को घर पर ही रहने का अपील किया गया।

साथ ही अफवाहों से बचने की अपील भी की गयी । विधायक विधान उपाध्याय ने बताया कि राशन और सब्जी दुकानदारों द्वारा फैलाए गए भ्रामक बातें या उसके झांसे में न आएं। अफवाह फैलाया जा रहा है कि दुकानें बंद हो जाएगी। जरूरत की सामान जल्द खरीद लें तो जानकारी के लिए बता दूं कि कोई भी व्यक्ति घबराएं नहीं। लॉकआउट में भी आवश्यक खाद्य पदार्थ या जरूरत सामग्री की दुकानें नियमित खुलेगी। याद रखें अनावश्यक कोई भी दुकानों पर भीड़ न लगाएं जिससे बीमारी फैलने की संभावना प्रबल हो जाएगी।

गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू के बाद लोग भूखे शेर की तरह दुकानों पर टूट पड़े हैं। नतीजन सब्जी आदि की मूल्य बढ़ा दी गई है। बाजार पूरी तरह से कालाबाजारी के चपेट में आ गया है। बाजार पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।

जैसे पर्व-त्यौहार पर सामाग्री की मूल्य बढ़ा दी जाती है वैसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई है। विधायक ने कालाबाजारी रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन को खबर करने का आग्रह किया ।

Last updated: मार्च 23rd, 2020 by Rishi Gupta