Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक में बनेगा आठ उप-स्वास्थ्य केंद्र, नमोकेशिया गांव प्रथम केंद्र का हुआ शिलान्यास

सालानपुर। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की स्वास्थ्य विभाग एवं पश्चिम बर्दवान जिला परिषद जन स्वास्थ्य विभाग की साझा पहल से बुधवार को सालानपुर ब्लॉक के उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत अंतर्गत नमोकेशिया गाँव में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास जिला परिषद कर्माध्यक्ष(जन स्वास्थ्य विभाग) मोहम्मद अरमान ने किया गया।

जहाँ मोहम्मद अरमान ने कहा मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय की प्रयास से सालानपुर ब्लॉक को आठ उपस्वास्थ्य केंद्र मिला है,

उन्होंने बताया आज पहला उपस्वास्थ्य केंद्र का नमोकेशिया शिलान्यास किया गया है, जल्द ही जीतपुर, बॉसकटिया, खुदका, धाँगुडीह, रूपनारायणपुर, पहाड़गोड़ा, एवं जोड़बाड़ी में उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रति स्वास्थ्य केंद्र की निर्माण लागत 47 लाख रुपए है। इस स्वास्थ्य केंद्र की निर्माण से सालानपुर ब्लॉक के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पाएगी,

उन्होंने कहा पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र दूर होने के कारण ग्रामीणों ने कई बार विधायक को समस्या से अवगत कराया था, आज उसी मांग को विधायक ने ग्रामीणों के लिए धरातल पर सार्थक किया है।

मौके पर सालानपुर पंचायत समिति सभापति कैलाशपति मंडल, सह-सभापती विद्युत मिश्रा, पंचायत प्रधान
तापस मंडल, उप प्रधान सुरजीत मोदक, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, अपर्णा रॉय समेत अन्य उपस्थित रहे।

 

Last updated: दिसम्बर 13th, 2023 by Guljar Khan