Site icon Monday Morning News Network

गैस चूल्हा जलाने के माचिस जलाते ही लग गयी आग , बिहार से आए आठ ठेका श्रमिक झुलसे , एक की हालत गंभीर

सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर के पिठाक्यारी स्थित पॉवर ग्रिड में कार्यरत 8 ठेका श्रमिक गैस सिलिंडर फटने से सोमवार को बुरी तरह घायल हो गए, घटना में घायल सभी मजदूरों को तत्काल उपचार के लिए रूपनारायणपुर के पिठाक्यारी स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक मजदूर की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि  पॉवर ग्रिड में सभी ठेका मजदूर गया बिहार से वेल्डर एवं गैस कटर का कार्य करने यहाँ आये थे ।  ठेकेदार द्वारा पॉवर ग्रिड के समीप ही मजदूरों के लिए एक आवास उपलब्ध कराया था ।

सोमवार की सुबह सभी मजदूर काम में जाने से पहले गैस सिलिंडर में खाना पकाने लगे,सूत्रों के अनुसार पाईप लीकेज रहने के कारण घर गैस की गंध आ रही थी, किन्तु मजदूरों ने बिना ध्यान दिए ऑवन में माचिस जला दिया, जिससे पूरे घर में आग की लपटें फ़ैल गयी, और आग से गोविन्द तांती(32), पवन रॉय(38), सुदेश्वर सिंह(38), संजीत सिंह(32), तीरथ यादव(30), रामू यादव(55), कलेश्वर यादव(32), पारस यादव(30) सभी गंभीर रूप से झुलस गए, इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को पिठाक्यारी अस्पताल भर्ती कराया जहाँ संजीत सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार संजीत सिंह का शरीर का 90% भाग जल गया है । फ़िलहाल सभी आसनसोल जिला अस्पताल में इलाजरत है । स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी मजदूर कुछ दिन पहले ही गया से यहाँ कार्य करने पहुँचे थे, ये सभी लोग पहले कोयला से खाना बना रहे थे, दो तीन दिन पहले ही बाज़ार से लोकल 5 लीटर का सिलिंडर और चूल्हा खरीद कर लाया था, संभवतः रात में गलती से नॉब खुला रह गया होगा और सुबह जल्दबाज़ी में खाना बनाने के क्रम में घटना घटी है ।

फ़िलहाल पुलिस के सहयोग से सभी मजदूरों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।

Last updated: दिसम्बर 4th, 2019 by Guljar Khan