Site icon Monday Morning News Network

एड्स एक महामारी रोग है, इस पर सबको सतर्क रहना चाहिए

शनिवार की सुबह को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर दुर्गापुर शिल्पांचल के 34 नंबर वार्ड कादा रोड एरिया में दुर्गापुर दुर्बार समिति की ओर से विश्व एड्स दिवस पर एक रैली निकाली गई. यह रैली कादा रोड एरिया में परिक्रमा कर समिति कार्यालय में जाकर समाप्त हुई. इस मौके पर 13 नंबर वार्ड पार्षद सह एमआईसी धर्मेंद्र यादव, 34 नंबर वार्ड पार्षद रविंद्र राम लाल बाबू प्रसाद, अभिजीत चैटर्जी, रेड लाइट इलाके की यौनकर्मी जोशना बसु, साथी राय सहित अन्य यौनकर्मियों ने इस रैली में भाग लिया.

धर्मेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में एचआईवी संक्रमण की वजह से महामारी एड्स के बारे में लोगों को जागरूकता की गई. कहा कि किसी को एचआईवी है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर उसका इलाज कराएं. इस इलाके में प्रत्येक महीना में ही कैंप बैठाया जाता है और यौन कर्मियों को एड्स के बारे में जानकारी दी जाती है. वहीं दूसरी तरफ दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भी विश्व एड्स दिवस पर रैली निकाली गई.

जिसमें गौरी देवी अस्पताल के ट्रेनिंग नर्स और महकमा अस्पताल के ट्रेनिंग नर्स तथा दुर्गापुर में अस्पताल के नर्स ने इस में भाग लिया. यह रैली विधान नगर इलाके में परिक्रमा कर लोगों को जागरूक किया. एक पथ नाटिका के माध्यम से लोगों को एड्स के बारे में बताया गया. इस रैली में डॉक्टर नर्स एवं अस्पताल के अधिकारी शामिल रहे.

डॉ० ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि एड्स एक महामारी रोग है इस पर सबको सतर्क रहना जरूरी है. साथ ही इस पर जागरूकता अभियान पर जोर देने की बात कही, जितना लोगों को जागरूक किया जाएगा उतना ही एचआईवी मैं कमी आएगी.

Last updated: दिसम्बर 1st, 2018 by Durgapur Correspondent