Site icon Monday Morning News Network

चांद का हुआ दीदार, देर रात की जमकर खरीदारी, बुधवार को ईद की नमाज

एसडीओ व एसडीपीओ ने शहरवासियों से अपील आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ईद

मधुपुर:मंगलवार की शाम चांद का दीदार होने के साथ ही रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.एक माह रोजा रखने के बाद रोजेदारों को चांद का दीदार होने के साथ ही काफी सुकून पहुँचा.साथ ही ईद की खरीदारी देर रात तक होती रही.अनुमंडल मेें बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज शहर के विभिन्न मस्जिदों में अदा की जाएगी.शहरी क्षेत्र में मंगलवार को चांद रात को बाजार में काफी चहल पहल का माहौल रहा.

चाँद रात में बाजार में निकले पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष फैयाज कैसर,एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, साथ में हैं डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह,इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद।

 

चाँद रात में बाजार की रौनक का आनंद लेते हुये हाजी हुसैन अंसारी

ईद पर्व की अंतिम खरीदारी करने के लिए लोग दुकानाें पर जुटे रहे.सेवई,बर्तन,कपड़े आदि के दुकानों पर काफी भीड़ रही.शाम को चांद का दीदार होते ही आसमान में आतिशबाजी होने लगी.चांद दिखने के बाद लोग एक दूसरे को बधाइयाँ दी.ईद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह चौकस है.एक संयुक्त आदेश जारी किया गया है.मधुपुर अनुमंडल प्रशासन को पूरी तरह चौकस रहने कहा गया है.सभी मस्जिदों के पास दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.नमाज अदा करने में कोई परेशानी नहीं हो इसे देखते हुए यातायात पर भी ध्यान रखा गया है.एसडीओ व एसडीपीओ विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह पर खुद गस्ती करेंगे.

मधुपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पटवाबाद,लालगढ़,बहादुरपुर,चैतनारी, धमनी, नबीबक्स रोड, लखना रोड, चांदवारी, पनाहकोला, अब्दुल अजीज रोड समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावे सभी बलों को अनुमंडल के विभिन्न मस्जिदों में तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे।

नमाज अदा करने का समय

सुबह 7:30 बजे पथरचपटी ईदगाह, धमनी ईदगाह,घघरजोरि ईदगाह, पिपरा खरजोरी ईदगाह व उदयपूरा ईदगाह, पिंडरा ईदगाह, दुलमपुर ईदगाह,कांसजोर ईदगाह,दारवे ईदगाह, तीनघरा ईदगाह, केशरगढा ईदगाह में नमाज अदा की जाएगी.

7:45 बजे पीर साहब की बड़ी मस्जिद थाना रोड, पोखरिया ईदगाह, बेलपाड़ा ईदगाह, हाजी गली मस्जिद, पटवाबाद ईदगाह,फतेहपुर ईदगाह नमाज अदा की जाएगी.

सुबह 8:00 बजे कानो ईदगाह,पिपराटोल ईदगाह, कुमरगड़िया ईदगाह,झिलुवा ईदगाह,संघरा मस्जिद, दुर्गापुर मस्जिद, भलफहरी ईदगाह,सैलाय मस्जिद,झुंनका ईदगाह, मदीना ईदगाह, लखना मस्जिद, कमर मंजिल मस्जिद, महुआडबर मस्जिद, निम्म तल्ला भेडवा मस्जिद,मनियारडीह ईदगाह, गंगोमरणी ईदगाह,नारायणपुर ईदगाह, नबी बॉक्स ईदगाह, गुनियासोल मस्जिद, नवाबमोड़ ईदगाह,नेमुवाबाद ईदगाह,पथरचपटी ईदगाह,के नमाज अदा की जाएगी.

सुबह 8:15 बजे पनहाकोला मस्जिद,मदीना ईदगाह, सुबह 8:30बजे लालगढ़ ईदगाह,इस्लामबाघ तिलैयाताड़ मस्जिद,52 बीघा मस्जिद,सिंघो ईदगाह,आम तल्ला भेड़वा मस्जिद में अदा की जाएगी.

Last updated: जून 4th, 2019 by Ram Jha