Site icon Monday Morning News Network

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

लोयाबाद । ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज ईदगाह में एहतराम व अकीदत के साथ अदा की गई । बाद नमाज मुल्क की एकता अखण्डता, अमन व सलामती की दुआएं मांगी गई।

नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। लोयाबाद ईदगाह में इमाम अलहाज मौलाना गुलाम रसूल साहब ने तकरीर करते हुए ईद की अहमियत पर रौशनी डाली। कहा कि अल्लाह तआला की तरफ से तीस रोजे रखने के एवज में मुसलमानों को ईद की खुशी तोह्फ़ा में दिया गया है। मुसलमानों के लिए ईद से बढ़कर कोई खुशी नहीं होती है। लोयाबाद ईदगाह में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो तथा मासस नेता मानस चटर्जी पहुँचे। मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम भाईयों ने भी उनका स्वागत करते हुए गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी।

मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद और महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो जाने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ तमाम संप्रदाय के लोगों के प्रति अभार प्रकट करते हुए ईद की मुबारकबाद दी।

Last updated: मई 3rd, 2022 by Pappu Ahmad