Site icon Monday Morning News Network

कोविड़ 19 के गाइडलाइंस का पालन कर घर में पढ़े ईद की नामज-चुन्नू मुन्नू

लोयाबाद थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक में लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि ईद का नमाज़ सभी मुस्लिम परिवार घरों में पढ़े। देश महामारी के कठिन दौर से गुजर्र रहा है। ऐसे में सभी को इसे गम्भीरता से लेना होगा। ईदगाहों और मस्जिदों में इकठ्ठे होने से कोरोना बीमारी और फैलेगी। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कोरोना महामारी से बचने का सलाह दिया।

बैठक में मौजूद गणमान्य लोग


मुख्य रूप से कॉंग्रेस नेता सह मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद महामंत्री असलम मंसुरी,लोयाबाद चैम्बर के अध्यक्ष राजकुमार महतो, पूर्व पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता,रवि चौबे, मनोज मुखिया, राजेन्द्र प्रसाद,मो आजाद, रामाशंकर महतो, शंकर तुरी,सिपाही चौहान आदि मौजूद थे।

Last updated: मई 12th, 2021 by Pappu Ahmad