Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में ईद मिलन का समारोह आयोजित हुआ

रानीगंज-बुधवार को रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के उर्दू विभाग की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन की गई । इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर छवि दे उर्दू विभाग के प्रोफेसर फारूक आज़मी हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० अनीता मिश्रा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका गण एवं-छात्राएं उपस्थित थे।

इस मौके पर डॉक्टर छवि दे ने कहा कि रानीगंज गर्ल्स कॉलेज का इस अंचल में अपना एक सुनाम है। चाहे कोई भी पर्व त्यौहार हो सभी धर्म की छात्राएं आपस में मिलकर त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा इस तरह का आयोजन सराहनीय है ।

भारत की एकता और अखण्डता के लिए सभी छात्र शिक्षक प्रयासरत रहते हैं। एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान करते हैं ।

उर्दू विभाग के प्रोफेसर डॉ० फारूक आजमी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ईद मिलन किया जाता है जिसमें स्कूल की सभी छात्राएं एवं लेक्चरर मिलकर ईद मिलन मनाते हैं एवं भाईचारे का संदेश देते हैं। इस अवसर पर शिक्षकों तथा छात्राओं को सेवईयाँ भी खिलाई गई।

Last updated: जून 12th, 2019 by Raniganj correspondent