Site icon Monday Morning News Network

पूरी दुनिया में मनाया जा रहा ईद-मिलादुन्नबी

साहिबगंज इस्लामिक महीना रबीउल अव्वल शरीफ की बारह तारीख पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के पैदाइश का दिन है। (Prophet-e-Islam is the day of birth of Hazrat Muhammad Sallallahu Alaihi and Sallam)।

इसे पूरी दुनिया ईद-मिलादुन्नबी (Eid-Miladunnbi) के नाम से मनाती है। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम सारे आलम के लिए रहमत बनकर भेजे गए और इन्होंने मुहब्बत, अमन और बराबरी का पैगाम दुनिया को दिया।

आज के दिन साहिबगंज समेत दुनिया भर में जुलूस-ए-मुहम्मदी (Procession-e-muhammad) निकाला जाता है, मगर इस साल कोरोना की वजह से कई जगह जुलूस नहीं निकाला जायेगा। घरों में अकीदत के साथ ईद का त्यौहार मनाया जायेगा। मंडे मॉर्निंग के पाठकों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj