Site icon Monday Morning News Network

शांति एवं शोहाद्र से बीत गया गोमो में ईद का पर्व

ईद के अवसर पर गले मिलते गोमो वासी

गोमो : गोमो में ईद का पर्व शांति एवं शोहाद्र से मनाया गया, लोको बाजार ,पुरानी बाजार फुटबॉल मैदान, सुकुडीह, चितरो आदि इलाकों में ईद की नमाज पढ़ी गयी, जहाँ हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अता किये तथा लोगों से गिले शिकवे दूर कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिए. एक दूसरे के घर जाकर सेवइयाँ खाई. सभी समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दिए. मौके पर हरिहरपुर पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त दिखी ।

Last updated: जून 5th, 2019 by Nazruddin Ansari