Site icon Monday Morning News Network

जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के सहायता से “एगिए बांग्ला” हर रोज 300 गरीबों को करा रहा है भोजन

बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश अनुसार, आसनसोल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर तथा पश्चिम बर्द्धमान टीएमसी के जिला सभापति जितेंद्र तिवारी के सहायता से सामाजिक संस्था एगिए बांग्ला- कुल्टी के प्रयास से हर रोज गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है।

संस्था के कन्वेनर जतिन गुप्ता ने कहा लॉकडाउन के पहले दिन से आजतक कुल्टी के हर इलाके में हर रोज 250-300 गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया अभी तक हम लोगों ने कुल्टी विधानसभा के श्रीपुर गाँव,बाथनगुड़िया गाँव, कोरारगुड़िया गाँव, सोदपुर गाँव, कुरकुतीया गाँव, कुलतोड़ा, लच्छीपुर, सितलपुर, डिशरगढ़, सक्तोरिया, सियालदांगा, न्यू कॉलोनी, बिरला, एलसी मोर, पुराना कल्याणेश्वरी, कुल्टी कारखाना गेट पारा, कुल्टी सम्मिलानी पाड़ा, कुल्टी होटल रोड, कुल्टी आउटहाउस पारा, कुल्टी बोहाल में अभी तक करीब 15000 गरीबों को खाना खिलाया गया और लॉकडाउन समाप्त होने तक आगे भी खिलाया जाएगा।

एगिये बांग्ला के सदस्य नारायण माजी, बासब चट्राज, तूफान चक्रवर्ती, देब्जित चटर्जी, बिल्टू हाजरा, काजाल माजी, बंटी भट्टाचार्य, रोनी कविराज भी  अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

Last updated: मई 5th, 2020 by News Desk Monday Morning