गोमो: विनोद बिहारी महतो की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सुभाष चौक पर एक पुतला दहन कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम का नेतृत्व आजसु पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो ने किया।
जुलूस रंगरीटाड, गोमो रोड ,सुभाष चौक आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया तथा यह जुलूस द्वारा सुभाष चौक के समीप जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया। इस दौरान स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो “अमर रहे का नारा लगाया ” गया।
इस मौके पर आजसु पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो ने कहा कि स्वर्गीय विनोद बाबू झारखंड के जननायक थे. झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे। वे शिवाजी समाज का स्थापना तथा कई राजनीतिक पार्टियों में भी काम किए थे।
झारखंड के भीष्म पितामह तथा झारखंड के झारखंड के पूरेधा एवं झारखंड के सामान हैं। मोहदा मोड़ में स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो का मूर्ति तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रशासन जलद दोषियों को गिरफ्तार करें । अन्यथा आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमोद महतो,कोकिल महतो,धीरेंद्र राम, राजकुमार बाऊरी,लालटू डोम, भोला दत्ता ,कुंदन महतो, ऱाखाल धीवर, रोहित शर्मा ,विश्वनाथ सिंह, मधु विश्वकर्मा , जूही महतो, पंकज महतो ,रमेश मुनि , भुनेश्वर महतो आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।