धनबाद स्थित सरायढेला थाना क्षेत्र के अंतरर्गत स्टील गेट के सब्जी बाजार में भीषण आग लग गई, आग बाजार में अचानक लगी और देखते देखते पूरे बाजार को अपने चपेट में लें लिया। कई दुकान में सिलिंडर बलास्ट कि भी सूचना हैं। मौके पर कई दमकल कि गाड़िया पहुँच कर आग को काबू करने का प्रयास कर रही हैं । अभी आग पर काबू पाया नहीं जा सका हैं।
आग कैसे और क्यों लगी यह जाँच का विषय हैं। आग कि लपटें दूर से ही दिखाई पड़ रही हैं, आग किसी सरारती तत्व द्वारा लग जाने कि सूचना हैं। पूरा प्रशासन अपने दल बल के साथ मौकाए वाले जगह पर पहुँच कर आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
Last updated: मार्च 29th, 2021 by