Site icon Monday Morning News Network

बंजेमारी कोलियरी में जैक द्वारा केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया

सालानपुर इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी क्षेत्रीय कार्यालय के समीप गुरुवार को केंद्र सरकार की नीति के विरुद्ध गुरुवार सुबह विभिन्न श्रमिक (जैक)संगठनों की साझा तत्वाधान में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा की, कोल ब्लॉक की नीलामी ना हो और ना ही श्रमिक कानून में फेर बदल किया जाए। बुधवार से ही केंद्र नीति के विरुद्ध लगातार श्रमिक संगठनों ने आक्रामक रुख अपनाए रखा है।

गुरुवार सुबह केन्द्र की मोदी सरकार के पुतले दहन के साथ श्रमिक संगठनों ने साफ कर दिया कि वो केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।सालानपुर एरिया के जैक कमिटी संयोजक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि हमलोग लगातार आंदोलन कर रहे है, और करेंगे। केन्द्र सरकार को श्रमिकों के आगे झुकना ही होगा। हमारे आंदोलन का ही असर है,कि सरकार द्वारा 11 जून को 50 कोल ब्लॉक की नीलामी को टालदिया गया है।

इस दौरान मौके पर विजय सिंह,प्रेम यादव(एआईंटीयूसी), एस.एन श्रीवास्तव,अशिम कुमार रॉय(एचएमएस),बामपदो मांझी(सिटू) समेत अन्य उपस्थिति रहे।

Last updated: जून 11th, 2020 by Guljar Khan