Site icon Monday Morning News Network

राज्य में शिक्षा-स्वास्थ्य, मध्यान भोजन, शिक्षकों की भर्ती सहित अन्य भ्रष्टाचार चरम पर है- मीनाक्षी 

सालानपुर। वामपंथी संगठन डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में रविवार शाम रूपनारायणपुर यूथ क्लब मैदान में आयोजित जनसभा में वाम राज्य स्तरीय नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने जमकर राज्य एंव केंद्र सरकार पर साधे निशाने।

उन्होंने ने मंच से तृणमूल कांग्रेस एंव भाजपा को आड़े हाथ लेते हुये राज्य एंव केन्द्र में चल रहे भ्रष्टाचार का मूल दोषी बताया।

वही सभा मे भारी संख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी रही।
मीनाक्षी मुखर्जी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तृणमूल-भाजपा पर एक सुर में हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा-स्वास्थ्य, स्कूल के मध्यान भोजन, शिक्षकों की भर्ती सहित अन्य भ्रष्टाचार चरम पर है।

राज्य में खुलेआम सरकारी नौकरी को बेच कर राज्य सरकार के नेता गरीब जनता को लूट रही है।

राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सह कई नेता जेल में आने वाले समय मे तृणमूल के अन्य नेता भी जेल में दिखेंगे।

उन्होंने ने भाजपा नेता शुभेंदु पर निशाना साधते हुये कहा कि वे ‘फर्जी भाजपा’ नेता है।

शुभेंदु को विपक्षी नेता कहा जा रहा है। क्या वह सच्च में विपक्ष के नेता हैं?

भाजपा नेता शुभेंदु चुनाव में दीदी के लिए कार्य रहे है।

वास्तव में केंद्र में मोदी की लूट और राज्य में दीदी की लूट चरम पर है। देश की जनता अब इस लूट को बर्दस्त नही करेगी।

राज्य में लोगो को 100 दिनों के कार्य के बकाया वेतन नही दिया गया है।

आवास योजना के ताहत राज्य में गरीबो को नही पार्टी कार्यकर्ताओं को घर दिया जा रहा है। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि पंचायत चुनाव में राज्य के युवा रोजगार, शिक्षा, बस्तुओं की बढ़ती कीमतों एंव घर जैसी मुद्दों पर आगे आकर मतदान करेंगे।

मंच में राज्य स्तरीय नेता मीनाक्षी मुखर्जी के अलावा डीवाईएफआई के जिला सचिव विक्टर आचार्य, जिला अध्यक्ष बृंदावन दास, प्रदेश कमेटी सदस्य विनोद सिंह, सालानपुर ब्लॉक डीवाईएफआई के सचिव अबीर घोष सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2023 by Guljar Khan