Site icon Monday Morning News Network

निरसा में दूसरे दिन भी ED की गरज: अनिल गोयल के कोक प्लांट पर छापा

निरसा/धनबाद। ​अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ कार्रवाई धनबाद कोयलांचल में लगातार दूसरे दिन भी जारी है। शुक्रवार को शुरू हुई इस कार्रवाई की आंच शनिवार को निरसा के तेतुलिया तक पहुंच गई, जहां ईडी की टीम ने अनिल गोयल के ‘कोक प्लांट प्राइवेट लिमिटेड’ पर जोरदार दबिश दी।

​15 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची टीम

शनिवार दोपहर बाद करीब 15 गाड़ियों के काफिले के साथ ईडी के अधिकारी तेतुलिया स्थित अनिल गोयल के कोक प्लांट पहुंचे। टीम ने प्लांट में घुसते ही मुख्य द्वार को अपने नियंत्रण में ले लिया। सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी बाहर जाने या बाहर से अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने सबसे पहले कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त किए और कोयले की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों की सघन जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक प्लांट में जांच प्रक्रिया जारी थी।

​कारोबारियों में ‘अगला नंबर किसका’ का खौफ

ईडी की इस लगातार कार्रवाई से निरसा और आसपास के कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बड़े से लेकर छोटे धंधेबाज भूमिगत हो गए हैं और कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। दबी जुबान में हर कोई बस यही चर्चा कर रहा है कि “इसके बाद अब किसका नंबर होगा?”

​शुक्रवार को मिली थी बड़ी कामयाबी

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने धनबाद, चिरकुंडा, निरसा और मैथन में एक साथ छापेमारी की थी।

​चिरकुंडा: कारोबारी बिनोद महतो के ठिकाने से ईडी ने 21 लाख रुपये नकद और लैपटॉप सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।

​निरसा: कोयला व्यवसाई रमेश गोप के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 15 लाख रुपये जब्त किए गए।

​मैथन: अरविंद सिंह के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी थी।

​कोयलांचल में ईडी की यह कार्रवाई अवैध कारोबार की कमर तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। फिलहाल सभी की निगाहें अनिल गोयल के प्लांट से होने वाली बरामदगी पर टिकी हैं।

 

Last updated: नवम्बर 22nd, 2025 by Guljar Khan