Site icon Monday Morning News Network

कोलइंडिया के तीन पार्कों के उद्घाटन में झांझरा का इको पार्क भी शामिल

पांडवेस्वर। झांझरा क्षेत्र का इको पार्क का उद्घाटन पूरे कोलइंडिया में तीन पार्कों का उद्घाटन में झांझरा एक है। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत झांझरा क्षेत्र का इको पार्क का उद्घाटन के समय क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा ने कहा कि जहाँ पूरे कोलइंडिया में बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ।

कोयला मंत्रालय ने तीन पार्कों का उद्घाटन किया जिसमें झांझरा क्षेत्र का इको पार्क को भी महत्त्व म8मिलने पर पूरा झांझरा और ईसीएल अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा है ,झांझरा क्षेत्र के मजदूर संगठनों के नेताओं ने भी इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है।

Last updated: अगस्त 20th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent