Site icon Monday Morning News Network

बेकार पड़े स्लीपर से आसनसोल रेल मंडल ने बनाया पर्यावरण अनुकूल सड़क

eco-friendly-road-made-from-disposed-concrete-railway-sleepers-eastern railway-asansol division

बेकार पड़े कंक्रीट के स्लीपर से बनाया गया पर्यावरण अनुकूल सड़क

पूर्वी रेलवे के आससोल मंडल ने पूर्वी  रेलवे के आसनसोल डिवीजन ने हाल ही में  रेल की पटरियों से निकाले गए बेकार पड़े कंक्रीट स्लीपरों का उपयोग करते हुए एक कि0 मी0 सड़क का निर्माण किया है । रेलवे की ओर से बताया गया कि यह सड़क सभी मौसम के लिए अनुकूल होगा और ।

लेवल क्रॉसिंग गेट नं 102 और 103 के बीच, पानागढ़ में एक मजबूत, 1 किलोमीटर  लंबी आरसीसी सड़क का निर्माण किया गया है, जिसमें पीएससी स्लीपरों (प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट स्लीपर्स) का उपयोग किया गया है। पीएससी स्लीपरों को बिछाने के बाद, खाली जगह को पत्थर की धूल से भर दिया गया है ।

पानागढ़ क्षेत्र में भारी वाहन आवागमन का सामना करने के लिए यह सड़क काफी मजबूत है ।  इस क्षेत्र में भारी वाहन के गुजरने के कारण सड़क की सतह को नुकसान के संबंध में रेलवे कॉलोनी के निवासियों और स्थानीय जनता के लिए एक उपयोगी समाधान प्रदान किया गया है।

इस सड़क में इन-बिल्ट रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल अनोखी विशेषताएं हैं ।  स्लीपर्स के बीच खाली जागह जिसमें पत्थरों कि धूल भरी गयी है , उसके छोटे-छोटे छिद्र बारिश के पानी को सोख लेते हैं और नीचे चले जाते हैं। आम सड़कों की तरह यह सड़क बारिश के पानी से खराब नहीं होगा ।

पूर्व रेलवे , आसनसोल रेल मण्डल, जनसम्पर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी ।

Last updated: मार्च 18th, 2019 by News Desk Monday Morning