Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल में चल रहे कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा का सोनपुर बाज़ारी में कंज्यूमर मिट के साथ समापन

पांडेश्वर । ईसीएल में चल रहे कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा का समापन बुधवार 16 दिसंबर को सोनपुर बाज़ारी परियोजना के कोयला साइडिंगो सितलपुर साइडिंग और डालूरबांध साइडिंग का निरीक्षण करने और सोनपुर बाज़ारी के अधिकारी क्लब में ग्राहक मिट कार्यक्रम के साथ हो गया ,इस अवसर पर ईसीएल के महाप्रबंधक क्वालिटी कंट्रोल प्रशांत कुमार ने कहा कि ईसीएल की मोटो है मिशन देशी के तहत अपने ग्राहकों को गुणवत्ता वाली कोयला देना और यह पखवाड़ा अपने ग्राहकों को संतुष्टि को लेकर ही चलाया गया ,और इसका परिणाम भी अच्छा रहा ,हमारे सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा का कहना है कि कोयला की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होनी चाहिए ,हमारे कोयला के खरीदार संतुष्ट तो हम भी संतुष्ट रहेंगे।

कोयला की गुणवत्ता पखवाड़ा के साथ कोयला की क्वालिटी क्वांटिटी और साइज पर विशेष ध्यान अब चलता रहेगा और हमारे कोयला के खरीदारों को शिकायत करने की मौका नहीं मिलेगा,सोनपुर बाज़ारी के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ,ईसीएल के सेल्स विभाग के एडवाइजर एके मिश्रा ने कई कंपनियों से आये कंज्यूमर का स्वागत किया और सोनपुर बाज़ारी की कोयला की गुणवत्ता की शिकायत नहीं होने देने की बात कही।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent