Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के बंकोला क्षेत्र ने कोयला उत्पादन में बनाया रिकार्ड

पांडेश्वर । ईसीएल बंकोला क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2020 . 2021 में 20.5859 लाख टन कोयला का उत्पादन करके रिकार्ड बनाया है ,बंकोला क्षेत्र में यह भूमिगत खदान से कोयला उत्पादन में अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है, यह उपलब्धि 19. 41 लाख टन के उत्पादन लक्ष्य का 106 प्रतिशत है एवं पिछले वर्ष के उत्पादन से 15% अधिक है बंकोला क्षेत्र ने अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को वित्तीय वर्ष की समाप्ति से 20 दिल पहले 11 मार्च को ही हासिल कर लिया था।

गत वर्ष मैं बंकोला क्षेत्र में कई मील के पत्थर स्थापित किए जैसे 12 मार्च को 8195 टन कोयले का उत्पादन जो कि किसी एक दिन में भूमिगत खदान से कोयला उत्पादन में अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है, 31 मार्च को 14500 टन कोयला प्रेषण जो किसी एक दिन में अब तक का सर्वाधिक प्रेषण है, इसके अतिरिक्त बंकोला क्षेत्र ने अपने घाटे को भी कम करने में सफलता हासिल की है ,बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी मोहपात्रा ने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन मेंसीएमडी प्रेम सागर मिश्रा तथा निदेशक मंडली के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन एवं सहयोग से ही संभव हो पाया है।

इस अवसर पर सीएमडी ईसीएल एवं निदेशक मंडली ने टीम बंकोला के सभी अधिकारियों कर्मचारियों श्रमिकों ठेकेदारों एवं उनके श्रमिकों श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों इनमोसा एवं सिस्टा के प्रतिनिधियों सेवा प्रदाता ,जेएमएस के सभी कर्मियों अन्य अंशधारकों राज्य सरकार की प्रशासनिक विभागों एवं प्रेस मीडिया के बंधुओं तथा स्थानीय ग्रामीणों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent