Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल प्रबंधन उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले कर्मियों को पदोन्नति देगा

ईसीएल प्रबंधन ने कार्यरत कोलकर्मियों के लिये उच्च शिक्षा रहने वालों को पदोन्नति के लिये आवेदन पत्र मांगा है . ईसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जो कोलकर्मी एमबीए, एमसीए, बीटेक या अन्य उच्च शिक्षा या तकनीकी शिक्षा प्राप्त किये है वे अपने क्षेत्र या कोलियरी के कार्मिक विभाग में अपनी शिक्षा का जिक्र करते हुए आवेदन कर सकते है। कम्पनी उनको योग्यता के अनुसार चयन प्रक्रिया के तहत पदनाम देगी ।ईसीएल कार्मिक निदेशक का पत्र आने के बाद सबंधित योग्यता रखने वाले कर्मियों में  खुशी का माहौल है ।  आवेदन देने का कार्य भी शुरू हो गया है ।

पांडेश्वर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम का कहना है कि ईसीएल मुख्यालय से पत्र आने के बाद हमलोग सभी कोलियरियों में जारी कर देंगे और जैसा आदेश होगा कार्य करेंगे।

गौरतलब है कि काफी लंबे समय से कोल इंडिया के श्रमिक अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पदोन्नति की मांग करते रहे हैं लेकिन प्रबंधन अनसुना करता आया है । श्रमिक यूनियनों द्वारा भी इस मामले को बार-बार उठाया जाता है।  महाराष्ट्र के नागपूर कोर्ट में इसी मामले में एक मुकदमा भी चल रहा है। प्रबंधन के इस फैसले को इसी मुकदमे से  जोड़कर देखा जा रहा है। मुकदमे का फैसला आने से पहले प्रबंधन ने श्रमिकों की मांग मान ली है ।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent