Site icon Monday Morning News Network

बंजेमारी को उजाड़ने से पहले ईसीएल को करना होगा पुनर्वास-बिधान

सालानपुर । इसीएल सालानपुर एरिया द्वारा बंजेमारी कोलियरी क्षेत्र के आवासीय तथा कब्ज़ाधारियों को अतिसीघ्र खाली करने की फरमान ने यहाँ के सैकड़ों परिवारों पर मानों हिरोशिमा की तरह परमाणु बम गिरा दिया हो, अभी कुछ वर्षों पहले ही पास ही स्थित 300 परिवारों की नोनिया धोड़ा और मोची धोड़ा को इसीएल ने न्यायालय से आदेश लेकर श्मशान बना दिया था।

पुराने दृश्य अभी ओझल भी नहीं हुआ था कि अब बंजेमारी कोलियरी के लोगों को अपना भी आशियाना छीन जाने का भय सताने लगा है । क्षेत्र में राह रहे वैध अवैध मिलाकर लगभग 150 परिवारों ने मंगलवार को जन सुनवाई में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय को अपनी व्यथा सुनाई, बैठक में क्षेत्र के लोगों ने कहा इसीएल प्रबंधन ने पहले ही कोलियरी विस्तार के लिए नोनिया धोड़ा और मोची धोड़ा को नक्शा से गायब कर दिया, उन सभी परिवारों को आज तक पुनर्वासन नहि मिला,आज भी अधिकांश परिवार तम्बू और टेंट लगाकर दर दर की ठोकरें खाने को विवश है, अब बंजेमारी क्षेत्र में रह रहे लोगों को आवास खाली तथा निजी मकानों को हटाने की कवायद शुरू हो चुकी है। अमूमन परिवार यहाँ 40-50 वर्षों से निवास कर रहे है, ऐसे में कोरोना जैसी आपदा को झेलने के बाद परिवार को लेकर लोग कहाँ जाएँगे ।

मौके पर उपस्थित बाराबनी विधायक ने एक एक लोगों की फरियाद सुनने के बाद कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पर बिना किसी को बसाए उजाडा नहीं जा सकता है । किसी भी हाल में बंजेमारी क्षेत्र को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा, इसीएल प्रबंधन पहले लोगों को पुनर्वास देने की योजना बनाए उसके बाद ही खाली करने की सोचें, बाशुदेवपुर जेमारी पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 65 के नोनिया धोड़ा और मोची धोड़ा जैसी गलती यहाँ नहीं दोहराई जाएगी, जिस स्थान को इसीएल खाली करना चाहता है वहाँ कोयला नहीं है ।

इस विषय पर सालानपुर के महाप्रबंधक के साथ में बैठक कर लोगों की समस्या और पुनर्वास का निष्कर्ष निकालूँगा। पश्चिम बंगाल कीमुख्यमंत्री ममता दीदी गरीबों को घर देने और बसाने की बात करती है, ऐसे में हमारे सामने हमारी जनता को कोई बे-घर नहीं कर सकता हैं।

मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान,सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, बाशुदेवपुर पंचायत प्रधान सुशांत कुमार मंडल, उप प्रधान भरत गिरी, तृणमूल कॉंग्रेस नेता शशिभूषण पांडे, आईंटीटीयूसी नेता बबलू पाल, धनंजय सिंह, मनु सिद्दीकी, मिराजुल शेख, मदन रजक, काजल गोस्वामी समेत अन्य लोग रहे उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 1st, 2020 by Guljar Khan