ईसीएल की वेलफेयर कमिटी में शामिल मजदूर संगठनों की टीम ने पांडेश्वर क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में ईसीएल द्वारा संचालित स्कूलों श्रमिक आवासों कोलियरी अस्पताल कैंटीन समेत श्रमिकों को पेयजल के लिये लगाये गये आरो प्लांट का निरीक्षण किया ।
इससे पहले क्षेत्रीय कार्यालय आने पर एजीएम कुमुद मिस्त्री ने सभी सदस्यों का स्वागत किया ।डीएवी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद टीम ने पांडेश्वर कोलियरी अस्पताल का निरीक्षण के दौरान दवाई और उपचार संबंधित उपकरणों को देखा उसके बाद कोलयरी कैंटीन में जाकर सुद्द पेयजल और खानपान व्यवस्था को देखा और पांडेश्वर कोलयरी में श्रमिकों के लिये आरामगृह बनाने का कार्य का शुभारंभ टीम के सदस्यों ने किया।
उसके बाद खुट्टाडीह कोलयरी के लोटन चंडी मन्दिर के पास पानी का आरो प्लांट का निरीक्षण करने के बाद श्रमिक आवासों का निरीक्षण किया जहाँ पर कुछ श्रमीको ने टीम के सदस्यो को अपना घर दिखाया और कुछ समस्याओं से अवगत कराया उसके बाद टीम के सभी सदस्य और अधिकारियों ने होगो क्लब में निरीक्षण को लेकर अपनी-अपनी राय रखी बीएमएस के धनंजय पांडेय ने श्रमिक आवासों में सही ढंग से कार्य का संपादन नहीं होने पर शिकायत दर्ज कराई इंटक के गणेश राय ने कहा क्षेत्रीय प्रबंधन को श्रमीको के मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ क्षेत्र में एक कमनियुटी हाल का निर्माण सीएसआर स्किम के तहत कराने की बात कही ।
एचएमएस के नागेश्वर मोदी ने कहा कि हमलोग कल्याण बोर्ड की बैठक में श्रमीको की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मुद्दा उठाते है लेकिन कही कही जो खामियाँ है उसको तुंरत सुधार की आवश्यकता है ।सीटू के रणजीत मुखर्जी ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल का संचालन ईसीएल के सहयोग से होता है और करोड़ों रुपया कम्पनी प्रत्येक वर्ष खर्च करती है लेकिन स्कूल निरीक्षण के दौरान परीक्षा फल का प्रतिशत अच्छा नहीं सुनने से मन को खराब लगा लोकल मैनेजिंग कमिटी को इस पर विचार करने की जरूरत है ।
यूटीयूसि के माधव बनर्जी ने भी श्रमीको की मिलने वाली सभी सुविधाओं को अच्छी तरह से दिये जाने की बात प्रबंधन से कही। एटक के ओमप्रकाश तिवारी ने भी श्रमीको के आवास पेयजल समेत बेहतर चिकितस्का देने का मुद्दा को उठाया । क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने सभी कल्याण समिति सदस्यों का स्वागत करने के बाद कहा कि आपलोगों के निरीक्षण के दौरान जो भी खामियाँ उजगार हुई है सभी को संज्ञान में लेकर दूर करने के साथ श्रमीको के आवास समेत सभी बुनियादी सुविधाएं को चुस्त दुरुस्त कर लिया जायेगा और दोबारा निरीक्षण के दौरान शिकायत का मौका नहीं मिलेगा ।
निरीक्षण टीम में ईसीएल के जीएम सीएसआर आरके श्रीवास्तव केंद्रीय अस्पताल कल्ला की प्रभारी डॉ० एस मित्रा जीएम वित्त विक्रम साहा महाप्रबंधक सिविल एसी घटक के अलावा पांडेश्वर क्षेत्र के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।