Site icon Monday Morning News Network

झांझरा परियोजना के थ्री-फोर इंक्लाइन में रेस्ट शेल्टर और कैम्प लेम्प घर का डीटी ने किया उद्घाटन

“झांझरा परियोजना अपना कोयला उत्पादन लक्ष्य 35 लाख मेट्रिक टन कोयला का उत्पादन से ज्यादा कोयला उत्पादन करेगा और ईसीएल प्रबंधन को कर्मियों की सुख सुविधा का भी ख्याल रहता है। आने वाले समय में झांझरा 50 लाख मेट्रिक टन उत्पादन लक्ष्य को भी पूरा करेगा।” –  झांझरा क्षेत्र के थ्री फोर इंक्लाइन में कैम्प लेम्प रुम और रेस्ट शेल्टर का उद्घाटन करते हुए ईसीएल के तकनीकी निदेशक जयप्रकाश गुप्ता ने उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि पहले कर्मियों को भारी कैंप लेम्प लेकर कार्य के लिये खदान जाना पड़ता था, लेकिन अब एलईडी कम वजन वाला बती लेकर कर्मी खदान कार्य के लिये जाएँगे और दूर से आने वाले कर्मियों को आराम करने के लिये प्रबंधन ने ख्याल रखते हुए रेस्ट रुम भी बना दिया ताकि हमारे कर्मी आराम कर सके ।

उन्होंने वहाँ पर वृक्षारोपण भी किया इस अवसर क्षेत्र के जीएम एके शर्मा प्रबंधक पीके मंडल ने निदेशक का स्वागत करते हुए कहा कि आज बहुत दिनों की मांग पूरी होने पर खुशी हो रही है ।हमारे मेहनकश कर्मियों के बदौलत झांझरा अपने लक्ष्य से ज्यादा कोयला का उत्पादन करेगी ।

इस अवसर पर इंक्लाइन के प्रबंधक अमिताभ भटाचार्य कार्मिक प्रबंधक एसपी राय , बीएमएस नेता असिमवा बनर्जी, केकेएससी के विन्दुदेव जोश, इंटक के एमडी नसरुद्दीन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

तकनीकी निदेशक को बालीजोरी गाँव के लोगों ने स्ट्रीट लाइट लगाने की रखी जिसे निदेशक ने मान लिया और सोलर लाइट का भी निरीक्षण करने के साथ कुछ महीना पहले झांझरा एमआईसी के पास सड़क दुर्घटना में पैर गँवा चुके जूनियर अभियंता मनील चूक के घर जाकर हाल-चाल जाना ।

Last updated: फ़रवरी 13th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent