Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर के इसीएल कर्मी की रहस्यमय मौत, बेटा गिरफ्तार

मृतक इसीएल कर्मी मृत्युंजय कुमार

मृतक इसीएल कर्मी मृत्युंजय कुमार

पांडेश्वर के इसीएल कर्मी मृत्युंजय कुमार की रहस्यमय मौत, बेटा गिरफ्तार

दुर्गापुर: बुधवार की देर रात को कुमारडीह , पांडेश्वर के ईसीएल कर्मी मृत्युंजय कुमार की रहस्यमई मौत को लेकर कटघरे में बड़े लड़के मुकेश को खड़ा कर दिया गया है । पुलिस इस घटना में मुकेश को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर थाने ले आई है । जानकारी के मुताबिक ईसीएल कर्मी मृत्युंजय कुमार के दो लड़के हैं। बड़ा का नाम मुकेश कुमार, छोटा मिथिलेश कुमार है । मिथिलेश कुमार कल ही पटना के लिए रवाना हुए थे उसी बीच में मुकेश ने अपने छोटे भाई को फोन कर कहा कि पिता की मौत हो गई है तुरंत चले आओ । मिथलेश किउल स्टेशन से लौटकर घर पहुँचे तो देखा कि पिता की मौत हो गई है । मिथिलेश पटना में जॉब करते हैं । मुकेश अपने पिता के संग कुमारडीहके ओसीपी कॉलोनी में रहते हैं।

31 मार्च को रिटायर्ड होने वाले थे मृत्युंजय कुमार

इस घटना में बताया जा रहा है कि मृत्युंजय कुमार 31 मार्च को रिटायर्ड होने वाले थे और कोलियरी में मौत के बाद घर के परिजनों को एक नौकरी मिलती है। लोगों का आरोप है कि इसी की लालच में मुकेश ने यह हत्या कि है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि पांडेश्वर के टिलावनी इलाके में एक घायल व्यक्ति को एक व्यक्ति एंबुलेंस में उठा रहा है। यह पुलिस को सूचना मिलने पर ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और घायल व्यक्ति को बगल के अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित बताया । स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत्युंजय कुमार के सर पर चोट लगी है । इस घटना में पुलिस पूछताछ के लिए मुकेश को थाने ले गई है । मुकेश ने बताया कि पिता को स्कूटी से गिर जाने से चोट लगी है। पुलिस को इस घटना में कुछ दूसरी ही गंध मिल रही है । इस घटना में पुलिस ने ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पाएगा इधर मुकेश के छोटा भाई मिथिलेश ने बताया कि काम के सिलसिले में वह पटना रहते हैं और बड़ा भाई पिता के साथ रहते थे। पिता की देखभाल भी बहुत ही अच्छी तरह से करते थे ।

Last updated: मार्च 22nd, 2018 by Durgapur Correspondent