Site icon Monday Morning News Network

केकेएससी ने आयोजित की श्रमिक विदाई कार्यक्रम, भवविभोर हुये श्रमिक

खास काजोरा केकेएससी  कार्यालय में आयोजित एक विदाई कार्यक्रम में  अवकाशप्राप्त ईसीएल कर्मी अरुण साव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  केकेएससी के महा सचिव हरेराम सिंह , गुरुदास चक्रवर्ती, रूपेश यादव, शशि चौबे, तापस सेन गुप्ता , हरक कोड़ा  सहित काफी संख्या में तृणमूल कर्मी एवं श्रमिक उपस्थित थे। मंच का संचालन ठेका श्रमिक कॉंग्रेस (आईएनटीटीयूसी ) के एरिया अध्यक्ष प्रदीप कुमार पोद्दार ने किया। ईसीएल कर्मी अरुण साव बीते 1 जुलाई को अवकाश प्राप्त हुये थे उन्हीं के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था सम्मान समारोह से भावविभोर अरुण साव ने सभी अतिथियों एवं केकेएससी को धन्यवाद दिया एवं संगठन में जब भी जहां भी जरूरत पड़ेगी उपस्थित रहने का आश्वासन भी दिया। केकेएससी के महा सचिव हरेराम सिंह ने कहा कि कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) ही सही मायने में मजदूर हितैषी है एवं पूरे कोयलाञ्चल के मजदूर केकेएससी के साथ मजबूती से खड़े हैं। केवल केकेएससी ही तृणमूल कॉंग्रेस की मजदूर संगठन आईंएनटीटीयूसी से मान्यता प्राप्त कोयला श्रमिकों का संगठन है। उन्होने कहा कि केकेएससी शुरू से ही तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ रही है। हमारी मुख्य मंत्री ममता बनर्जी मजदूरों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।

Last updated: जुलाई 8th, 2018 by News Desk Monday Morning