Site icon Monday Morning News Network

सीएम मशीन के चपेट में आने से ईसीएल कर्मी की मौत

पांडेश्वर । होली के दिन कार्य करने के दौरान झांझरा एमआईसी में सीएम मशीन के चपेट में आने दौरान कार्य कर रहे शपथ लाल मांझी की 56 वर्ष की मौत हो गयी । घटना की खबर पाकर महाप्रबंधक अभिजीत मलिक डीजीएम एके शर्मा और प्रबंधक प्रवीर मंडल और डॉक्टरों की टीम ने जाकर कर्मी को जाँच किया और मृत घोषित कर दिया ।

खबर पाकर श्रमिकों और सभी मजदूर नेताओं की भीड़ एमआईसी पिट पर जमा हो गयी सभी मजदूर संगठनों ने प्रबंधन के साथ बैठक करके मृत श्रमिक शपथ लाल मांझी के पत्नी समेत परिवार वालों से राय मशविरा करने के बाद मिलने वाला सभी सुविधाओं और छोटे पुत्र के नियोजन देने पर लिखित समझौता हुआ ।

मजदूर नेताओं का कहना था कि सीएम मशीन के चपेट में श्रमिक कैसे आया यह जाँच के बाद ही पता चलेगा लेकिन प्रबंधन ने सभी जायज मांगों को मान लिया है और छोटा पुत्र जिस दिन कागजी पूरी करवाई करेगा उसी दिन नियोजन मिल जायेगा । मजदूर संगठनों की ओर से एचएमएस से शबेआलम इंटक के एमडी नसरुद्दीन बीएमएस के ए बनर्जी केकेएससी के विन्दुदेव जस देवाशीष पंजा उपस्थित थे ।

शुक्रवार को डीजीएमएस सुरजीत कटेवा ने अपनी टीम के साथ खदान के अंदर जाकर घटना स्थल पर जाँच पड़ताल किया ।

Last updated: मार्च 22nd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent