रानीगंज / निमचा । मकर संक्राति के दिन लोग आज पर्व मनाने की तैयारी कर रहे थे और एक अनहोनी हो जाने से कुअर्डी कोलियरी के ग्राम वासियों में आज मातम छा गया ।
सुबह-सुबह लोग सड़कों पर प्रातः भ्रमण के लिए कुछ लोग निकले थे कि अचानक गम्भीर पासवान(56 वर्ष) नाम के ईसीएल कर्मी की अपने घर से चंद हाथ की दूरी पर रेलवे लाईन पार करते समय एक ट्रेन के धक्के से मौत हो गई ।
वे इस इलाके में अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते थे । दुर्घटना स्थल पर मृत्यू हो जाने के बाद निमचा फांड़ी को सूचित किया गया तथा थाना प्रभारी के साथ गार्ड ने दुर्घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने महकमा अस्पताल भेज दिया । दोपहर 3 बजे तक लाश को अस्पताल से घर लाया गया और शाम को उनका तिराट श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया इस घटना से आज इलाके में मातम छा गया ।