Site icon Monday Morning News Network

साथी की मौत पर गुस्साये श्रमिक ने नेताओं को भी खदेड़ा

मृतक श्रमिक

मृतक श्रमिक

रानीगंज। ईसीएल कुनुस्तोरिया कोलियरी 2 नंबर चानक में ड्यूटी पर तैनात खान श्रमिक प्रभाकर मल्लिक 23 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मौत चाल गिरने से हुई है । सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे कोयला खदान श्रमिक प्रभाकर मल्लिक खान के अंदर कार्यरत थे ।

श्रमिक को बाहर निकाले बिना ही ब्लास्ट कर दी गयी

सूत्रों का कहना है कि खान के अंदर नियमित ब्लास्टिंग की तैयारी की गई थी लेकिन कार्यरत श्रमिक को खान से बाहर नहीं निकाला गया जबकि नियम के तहत ब्लास्टिंग के पूर्व में माइनिंग सरदार ओवरसीयर खान के अंदर तमाम सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है । इस जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह विफल रही स्थानीय श्रमिकों का आरोप है कि यह मौत लापरवाही की वजह से हुई है ।

गुस्साये श्रमिकों ने नेताओं को भी खदेड़ दिया

मजदूर की मौत की खबर जैसे ही अन्य मजदूरों तक पहुँची , मैनेजमेंट पर खदान में लापरवाही का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन शुरू कर दिये । प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने मौत का जिम्मेदार मनोज सिन्हा को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की साथ ही साथ मृतक के परिवार को उचित मुआवजे संग नौकरी देने को कहा । शुरूआत में तो स्थिति विस्फोटक हो गई थी । यहाँ के स्थानीय ट्रेड यूनियन नेताओं पर भी कर्मियों का गुस्सा देखा गया । बड़े तबका के नेताओं को भी यहाँ से खदेड़ा गया । अंततः आपसी मतभेद मिटा कर बैठक हुई।

एजेंट कार्यालय के बाहर श्रमिकों की भीड़

काफी देर बाद श्रमिकों और प्रबंधन की बैठक हुई , मुआवजे की घोषणा के बाद उठी लाश

कुनुस्तोरिया एरिया के महाप्रबंधक ए के धरने बताया कि ईसीएल के कानून के मुताबिक जो भी संभव है , मृतक के परिजनों को अवश्य मिलेगी । ईसीएल अधिकारियों, मृतक के परिजनों व श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक की गई जिसमें मृतक के परिजनों को अंडरग्राउंड डेथ के लिये 5 लाख, दाहसंस्कार व इंश्योरेंस साथ ही साथ पत्नी को नौकरी देने की स्वीकृति दी गई। इसके पश्चात ही इन सब को रात में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

मृतक मजदूर पंचगछिया का रहनेवाला था । वर्ष 2016 में उसने नौकरी ज्वाइनिंग की थी । परिवार में पत्नी, एक बच्चा, वृद्ध माँ के अलावा भाई और बहन है।

Last updated: जून 15th, 2019 by Raniganj correspondent