Site icon Monday Morning News Network

खुटाडीह कोलयरी में एलएचडी मशीन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

श्रमिक कपिल दुसाद

पांडेश्वर ।खुट्टाडीह कोलियरी के पीट दो में फेस आर फोर में कार्य करने के दौरान ट्रामर पद पर कार्यरत श्रमिक कपिल दुसाद (46)वर्ष की मौत। कोयला लोड करने वाली मशीन एलएचडी की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी श्रमिक बी शिप्ट में कार्य कर रहा था और लगभग 3 बजे के करीब मशीन पीछे करने पर उसके चपेट में आ गया श्रमिक की मौत की खबर सुनकर श्रमिक नेताओं की भीड़ कोलियरी चानक पर जमा हो गयी और मुआवजा समेत तत्काल नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया ।

घटना की खबर पाकर कोलियरी डीजीएम बीके सिन्हा प्रबंधक विद्युत बनर्जी खदान के अंदर जाकर जहाँ जाँच करते रहे घटना की खबर पाकर पहुँचे एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय ने खदान पर पहुँचकर घटना की जानकारी लेते हुए कहा कि अक्टूबर महीना में चंदशेखर गिरी और कलेस्वर महतो की खदान में मौत होने के बाद नियोजन तो मिला लेकिन मुआवजा की राशि अभी तक दोनों परिवारों को नहीं मिली है उन्होंने श्रमिकों और परिवार वालों से पूछा कि कैसा समझौता किया जाय आपलोग बोले ।जीएम एसके मुखोपाध्याय एजीएम एके सेनगुप्ता कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम नजरुल इस्लाम के साथ एचएमएस अध्यक्ष गोपीनाथ नाग केकेएससी नेता बीड़ी विश्वकर्मा लक्ष्मी सातवार टीएमसी नेता संजय यादव समेत अन्य की उपस्थिति में नियोजन देने समेत पहले का बकाया दोनों श्रमिकों का मुआवजा देने और नियोजन को अनुमोदित करने की मांग करने लगे ।समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी था।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent