Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल ने प्राथमिक विद्यालय किया स्थान्तरित, नई भवन का मेयर बिधान ने किया उदघाटन

सालानपुर। आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, सालानपुर ईसीएल क्षेत्र महाप्रबंधक वाई पी के सिंह, मोहनपुर एजेंट एस सी मंडल, चित्तरंजन सर्कल इन्सेप्क्टर पापिया मुखर्जी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर ईसीएल द्वारा नव निर्मित सामडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत पहाड़गोड़ा मोहनपुर फ्री प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का उदघाटन गुरुवार किया गया। बतातें चले कि मोहनपुर कोलियरी खदान के विस्तार के लिये स्कूल को सालानपुर ईसीएल द्वारा स्थांतरित कर कोलियरी से दूर पहाड़गोड़ा गांव सड़क किनारे निर्माण किया गया है।
मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि स्कूल का निर्माण बहुत अच्छी तरह से किया गया है। मैं ईसीएल को इस पहल के लिए धन्यवाद देता हूं। यहाँ 70 बच्चें पढ़ते है, जो भविष्य में हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
वही सालानपुर ईसीएल एरिया महाप्रबंधक वाई पी के सिंह ने कहा कि कोयला खदान के विस्तार के कारण पहाड़गोड़ा मोहनपुर फ्री प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय का स्थानान्तरण किया गया। आज स्कूल का उद्घाटन किया गया और भविष्य में हमारा प्रयास रहेगा कि बच्चों को अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए। उदघाटन समारोह में जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, ईसीएल एरिया पीएम श्यामल चक्रबर्ती, मोहनपुर कोलयारी प्रबंधक अनिल राय, जिला परिषद सदस्य कैलास पति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, सालानपुर जॉइंट बीडीओ श्रेया नाग, सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, उपप्रधान अनामिका मण्डल, स्कूल प्राध्यापक निखिल माझी, सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन मंडल, गौरंगो तिवारी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Last updated: सितम्बर 1st, 2022 by Guljar Khan