सालानपुर: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के सालानपुर एरिया में कोयला चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, ईसीएल सुरक्षा विभाग की टीम ने सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दो कोयला तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह संयुक्त छापेमारी गुरुवार सुबह डाबर ओसीपी के समीप शमशान काली मंदिर के पास की गई।
जब्त सामग्री और गिरफ्तार आरोपी
* टीम ने मौके से कुल 6 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया।
* अवैध कोयले की ढुलाई में इस्तेमाल हो रही तीन कोयला लदी मोटरसाइकिलें और बैलचा (उपकरण) भी जब्त किए गए।
* गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सामडीह निवासी कृष्णा रविदास (22) और राधाबल्लभपुर निवासी जवान चौहान (58) के रूप में हुई है।
किंगपिन पर लगाम लगाने की कवायद
ईसीएल सुरक्षा विभाग ने मामले में केवल गिरफ्तार आरोपियों तक ही कार्रवाई सीमित नहीं रखी है। दोनों आरोपियों को सालानपुर पुलिस थाना में सौंपने के साथ ही, इलाके में कोयला चोरी के किंगपिन बताए जा रहे पाँच अन्य लोगों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।
नामजद आरोपी:
* बापी बाउरी
* सुमन मंडल
* कुसल मंडल
* रोहित बाउरी
* पिंटू मंडल
ईसीएल सुरक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, नामजद आरोपी कथित तौर पर ईसीएल सुरक्षा कर्मियों को डरा-धमका कर अवैध कोयले की तस्करी का धंधा चलाते थे। सूचना मिलने के बाद, संयुक्त टीम ने यह सफल छापेमारी कर इन गतिविधियों पर नकेल कसी है।
पुलिस अब नामजद किंगपिनों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

