Site icon Monday Morning News Network

विभागीय सुरक्षा टीम ने अवैध कोयला लदी ट्रक को किया जब्त, पुलिस और सीआईएसएफ़ की भूमिका संदेहजनक

सोनपुर बाजारी परियोजना की विभागीय सुरक्षा टीम ने सूचना के आधार पर चिचूडिया मोड़ के मांझी पड़ा से अवैध कोयला लदी ट्रक को जब्त किया।

घटना के सबंध में बताया जाता है कि क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक एके सिंह को सूचना मिली थी कि सोनपुर बाजारी से चोरी किया हुआ कोयला को ट्रक के माध्यम से बाहर भेजने की तैयारी हो रही है ।

खबर पाकर पहुँची विभागीय सुरक्षा टीम को देखकर आरोपी ट्रक को छोड़ भाग खड़े हुए । सुरक्षा टीम ने ट्रक को अन्य चालक के माध्यम से केंदा फांड़ी में पुलिस के हवाले कागजी करवाई के बाद किया ।

सुरक्षा अधिकारी एसके मिश्रा और प्रवीण कुमार के साथ विभागीय सुरक्षा कर्मियों ने ट्रक को पकड़ा । क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने अपने विभागीय सुरक्षा कर्मियों की कार्य की सराहना किया है ।

पुलिस और सीआईएसएफ़ का कार्य भी प्रबंधन ही कर रही है

मालूम हो कि सोनपुर बाजारी इलाके से लगातार हो रही अवैध कोयला जब्ती अभियान से चोरों में भय देखा जा रहा है । पुलिस और सीआईएसएफ की भूमिका संदेहों की धेरे में है । सभी जब्तियाँ प्रबंधन द्वारा की जा रही है जबकि यह कार्य पुलिस और सीआईएसएफ़ का है ।

पुलिस चाहे तो मुख्य सरगना तक पहुँचना कोई बड़ी बात नहीं है

जिस ट्रक की जब्त किया गया है उसके मालिक से पूछताछ कर बहुत आसानी से मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सकता है । साथ ही खरीददार को भी गिरफ्तार किया जा सकता है । इस क्षेत्र में कई बार अवैध कोयले से लदी ट्रक जब्त की गयी है लेकिन आज तक किसी सरगना की गिरफ्तारी या फिर एफ़आईआर तक की जानकारी नहीं मिली है । हो सकता है किसी के खिलाफ पुलिस ने एफ़आईआर किया हो लेकिन कभी भी मीडिया को इसकी जानकारी नहीं दी गयी। जबकि इस तरह के मामले में पुलिस को प्रेस ब्रीफिंग करनी चाहिए ताकि चोरों में भय आए और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगे ।

Last updated: सितम्बर 22nd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent