Site icon Monday Morning News Network

आज के बच्चे कल के भविष्य है, साफ शरीर से ही स्वच्छ होगा भारत

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम , सलानपुर में शामिल एक बच्चे को गोद में उठाए "डायरेक्टर टेक्निकल ईसीएल ए. के. सिंह"

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम , सलानपुर में शामिल एक बच्चे को गोद में उठाए "डायरेक्टर टेक्निकल ईसीएल ए. के. सिंह" सलानपुर एरिया प्रबंधक जे-एन- बिसवाल(बाएँ) एवं सहा. प्रबन्धक(सीडी) अभिनंदन दास(दायें )

स्वच्छ भारत अभियान के तत्वाधान में इसीएल सलानपुर द्वारा क्षेत्र में भी विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा समेत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पखवाड़ा के अवसर पर पंचगछिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता पर कार्यक्रम रखा गया।
इस कार्यक्रम में कमला गर्ल्स हाई स्कूल, विवेकानंद बॉय्ज़ हाई स्कूल,आदर्श हिन्दी हाई स्कूल इत्यादि के बच्चे सम्मिलित हुए।

बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया

कार्यक्रम में सलानपुर क्षेत्र ईसीएल अस्पताल की डॉ संपा चटर्जी ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता के संबन्धित बातें बताई।

स्कूलों को हैंड वॉश, टॉवल एवं डस्टबिन इत्यादि वितरित किया गया

स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पंचगछिया विद्यालय को सफाई की सामग्री सौंपती श्रीमति अलिभिया चटर्जी

सहा. प्रबन्धक(कार्मिक) श्रीमति अलिभिया चटर्जी, एवं सहा. प्रबन्धक(सीडी) अभिनंदन दास द्वारा सलानपुर क्षेत्र की ओर से स्कूलों को हैंड वॉश, टॉवल एवं डस्टबिन इत्यादि वितरित किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय के साथ-साथ सभी इकाइयों, कॉलोनियों आदि में सफाई कार्य करवाई जा रहा है।
कार्यक्रम के दोरान डॉ० संपा चटर्जी ने बताया कि बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रकार की फिल्में दिखाई गयी।
उन्होंने कहा की आज के बच्चे कल की भविष्य है, साफ शरीर से ही स्वच्छ समाज की कल्पना की जा सकती है।
इसके लिए समय समय पर जागरूकता अभियान जरुरी है|

ईसीएल सलानपुर सामुदायिक भवन में भी मनाया गया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

ईसीएल सलानपुर सामुदायिक भवन में स्वच्छता पखवाड़ा के तत्वाधान में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
इस आयोजन में 8 स्कूलों के 53 बच्चो ने भाग लिया।
बच्चो को अपने स्वच्छता से जुडी भावना व प्रतिभा को चित्रांकन करने का अवसर प्राप्त हुआ|
साथ ही 33 बच्चो ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि डी टी (पी एंड पी) ए के सिंह के हाथो बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

देश के विकास में इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का अहम् योगदान है

[irp posts=”2484″ name=”इतने बड़े पैमाने पर कोयले की लूट देखकर आँखें फटी रह जायेगी”]
सलानपुर एरिया प्रबंधक जे एन बिस्वाल ने सभी को स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
स्वच्छ और साफ सुथरा समाज निर्माण हम सभी का कर्तव्य है|
उन्होंने कहा की 16 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है|
जिसमे विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है|
मौके पर इसीएल सलानपुर के दर्जनों अधिकारी समेत कर्मी व शिक्षक उपस्थित थे|

फोटो:- काजल मित्रा
Last updated: अगस्त 31st, 2017 by Guljar Khan