Site icon Monday Morning News Network

पुनर्वास नीति के तहत ईसीएल ने 413 परिवारों के लिए बनाई कालोनी, गाजे-बाजे के साथ हुआ गृह प्रवेश

पांडेश्वर । ईसीएल प्रबंधन ने खुट्टाडीह ओसीपी विस्तार के लिये बेलपहांडी गाँव बाउरी पड़ा के लोगों को पुनर्वासन नीति के तहत शनिवार को पूजा अर्चना के साथ बनाये गये नये घरों में बसाने का कार्य शुरू किया गया जिससे गाँव वालों में भी खुशी देखी जा रही है ।

बेलपहांडी बाउरी पड़ा के 413 परिवारों के लिए बनाये गये नये घरों में बसाने के कार्य के पहले कलश यात्रा के साथ पूजा अर्चना किया गया उसके के बाद क्षेत्र के महाप्रबंधक एस.के. मुखोपाध्याय एजीएम ए.के. सेनगुप्ता, डीजीएम प्रमोद कुमार, कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम, नजरुल इस्लाम प्रबंधक पीके झा , वित्त प्रबंधक स्वपन घोष, अभियंता नेहाल अहमद, सद्दाम गीता भवन के स्वामी सत्यानन्द जी महाराज समेत सभी अधिकारियों की उपस्थिति में प्रथम दिन 13 परिवार के लोगों ने अपने नये घर में प्रवेश किया ।

बाकी लोग भी कुछ दिनों के अंदर नये घरों में प्रवेश कर जाएँगे । इस कालोनी में मन्दिर, स्नान करने के लिये तालाब, खेलने के लिये मैदान की व्यवस्था की गयी है । इस अवसर में महाप्रबंधक ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन ने जो वायदा किया था उसके अनुसार बेलपहांडी बाउरी पड़ा के लोगों को प्रथम चरण में पुनर्वासन के तहत नये घरों में प्रवेश करा दिया है । बाकी सभी लोग जल्द से जल्द अपने अपने घरों में प्रवेश करें और जो भी कमी रहेगी उसे पूरा किया जायेगा ।

पुनर्वासन प्रक्रिया शुरू हो जाने से खुट्टाडीह ओसीपी को कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने के साथ दूसरे चरण के लिये बेलपहांडी गाँव के लोगों का पुनर्वासन प्रक्रिया शुरू होगी । ईसीएल प्रबंधन के तरफ से जाँच करने के बाद सभी को पैसा का भुगतान भी कर दिया गया है और उनलोगों को घर बनाने के लिये जगह भी दे दिया गया है ।

Last updated: जून 30th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent