Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल परासकोल कार्मिक प्रबंधन ने तृणमूल नेता के खिलाफ दर्ज कराया हमला करने का शिकायत

आरोपी तृणमूल नेता गौतम नोनिया दायें , परासकोल कार्मिक प्रबन्धक बाएँ

अंडाल-काजोड़ा एरिया अंतर्गत परास्कोल कोलियरी ईस्ट एंड वेस्ट कोलियरी सहायक कार्मिक प्रबंधक दीनबंधु मंडल के साथ तृणमूल युवा कॉंग्रेस नेता एवं उनके दलबल समर्थकों द्वारा मारपीट का मामला शुक्रवार शाम अंडाल थाने में मामला दर्ज हुआ।

ड्यूटी में ‘इन’ करने के आधे घंटे बाद ही श्रमिक घर चले गए और वहाँ से अस्पताल जाकर उनकी मृत्यु हो गयी

घटना के संबंध में परास्कोल ईस्ट एंड वेस्ट कोलियरी के सहायक कार्मिक प्रबंधक दिनबंधु मंडल ने बताया कि 3 जनवरी सुबह प्रथम पाली में ड्रिल ऑपरेटर रूपलाल मांझी (56 वर्षीय) ने बायोमेट्रिक द्वारा ड्यूटी में ‘इन’ किया । (उपस्थिति दर्ज करवाया) परंतु उन्हें अपने शारीरिक असुविधा महसूस होने पर बिना बायोमैट्रिक से आउट किए आधे घंटे बाद ही करीब 9:00 बजे घर चले गए । सूचना मिली कि अचानक उनके हृदय में दर्द महसूस हुआ और उन्हें तत्काल ईसीएल के कल्ला अस्पताल प्राइवेट वाहन द्वारा परिवार वालों ने भर्ती करवाया । जहाँ उनकी मृत्यु 3 जनवरी के दोपहर करीब दो बजे मृत्यु हो गई । मृत्यु कि सूचना हमें कल्ला ईसीएल अस्पताल चिकित्सकों द्वारा प्राप्त हुआ । इसकी सूचना हमने कोलियरी के पीट मैनेजर, आरके पांडा को दी । पीट मैनेजर ने बताया कि ड्यूटी से चले जाने के कारण रूपलाल मांझी को दोपहर में ड्यूटी रजिस्टर में ‘आउट’ कर दिया गया है ।

ड्यूटी रजिस्टर से नाम काटे जाने पर हुआ विवाद

उन्होंने कहा कि नाम काटे जाने के बात को लेकर आईएनटीटीयूसी समर्थक कोलियरी परिसर में पहुँचे और हंगामा करने लगे कि हाजिरी रजिस्टर से उसका नाम क्यों काट दिया गया। साथ ही तत्काल उनके आश्रित को नौकरी की मांग करने लगे । रूपलाल मांझी का हाजिरी क्यों काटा काटा, इसी बात का गुस्सा उन लोगों में उबाल मारने लगा। इसी दौरान झड़प होते-होते आक्रोशित भीड़ ने टेबल उठाकर हमारे ऊपर फेंका जिससे हमें पैर में चोटें आई । कई दर्जन लोग वहाँ पर उपस्थित थे । हमने तुरंत घटना की सूचना अपने ऊपर अधिकारी को बताते थाना को इत्तला किया । घटनास्थल पर पुलिस पहुँच ने सुरक्षा मुहैया कराया एवं हमें वहाँ से निकाला । हमने 3 युवकों को उस भीड़ में पहचाना जिनके नाम हमने थाना में लिखित दिया है कि वे सभी तृणमूल कॉंग्रेस युवा कार्यकर्ता है।

हाल ही में जामुड़िया के सियरसोल पैच में अधिकारी सहित श्रमिकों को पीटा गया था

कार्मिक प्रबंधक ने बताया कि इन दिनों ईसीएल में प्रबंधन की मारपीट हो रही है । एक सप्ताह पहले ही नार्थ सियरसोल के पीट-मैनेजर एवं मैनेजर सहित ईसीएल वर्कर की पिटाई हुई । हम लोगों को भी इसी माहौल में रहकर कार्यालय में काम करना पड़ रहा है जहाँ हमें भी पीटा जा रहा है । हम लोग अपने आप में असुरक्षित हैं । इसकी सूचना हमने अपने यूनियन प्रतिनिधि को बताया है । साथ ही ईसीएल मुख्यालय से अपनी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त मदद मांगी है ।

अंडाल थाना प्रभारी ने बताया शिकायत दर्ज हुई है , जाँच चल रही है

घटना के संबंध में अंडाल थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने बताया कि 3 युवकों का नाम कोलियरी सहायक कार्मिक प्रबंधक दिनाबंधु मंडल ने दर्ज कराया है जिसमें गौतम नोनिया, लाडला खान एवं सोनू सिंह है । जबकि सोनू सिंह और गौतम नोनिया उस क्षेत्र के जाने-माने युवा तृणमूल पद पर आसीन है । पुलिस इस मामले को अपने तरीके से छानबीन कर रही है ।

आरिपियों ने बताया बेबुनियाद

उधर अंडाल ब्लॉक तृणमूल युवा सचिव एवं केके ऐसी सहायक अध्यक्ष गौतम नोनिया जिनके नाम कार्मिक प्रबंधन ने मामला दर्ज किया है उन्होंने बताया कि झूठा आरोप सहायक कार्मिक प्रबंधक दिनबंधु मंडल हमें और हमारे दो साथियों पर लगा रहे हैं । अगर कोलियरी में किसी भी श्रमिक का मृत्यु होता है तो हमारा फर्ज है उसके पास खड़ा होना । यह दायित्व हमें हमारी नेत्री ममता बनर्जी ने सिखाया है और हम आगे भी करेंगे । हम लोगों ने मारपीट नहीं किया । हम लोगों ने दावा किया कि रूपलाल मांझी की नौकरी जल्द से जल्द होना चाहिए । आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है जो कि किसी अन्य श्रमिक संगठन के बहकावे में आकर सहायक कार्मिक प्रबंधक दिनबंधु मंडल ने यह कार्य किया है।

Last updated: जनवरी 6th, 2019 by News-Desk Andal