पांडेश्वर । महात्मा गाँधी की 150वी जयंती ईसीएल के पांडेश्वर क्षेत्र समेत आसपास में धूमधाम से श्रद्धा सुमन अर्पित करके मनाई गयी, पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक एके धर ने गाँधी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वृक्षारोपण किया और स्वच्छता माह 2020 का संकल्प लेने के साथ कार्यालय परिसर में झाड़ू भी लगाया।
इस अवसर पर ए जी एम कुमद मिस्त्री ,डीजीएम एके राय, कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम, वित्त प्रबंधक स्वपन घोष , मजदूर नेता अनिल सिंह, आरएस यादव, डी चटर्जी, पानालाल बनर्जी, विनय बाध्यकर आदि ने उपस्थित थे ,सभी ने गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ उनको आत्मसात करने की बात कही, खुट्टाडीह कोलियरी में भी डीजीएम एके राय, कार्मिक प्रबंधक पीके सरकार समेत मजदूर नेताओं कर्मियों ने गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।