Site icon Monday Morning News Network

खुट्टाडीह कोलियरी बनी चैंपियन , मदारबानी उपविजेता

विजेता टीम के साथ पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय अन्य अधिकारी , एवं श्रमिक

पांडेश्वर ।कोल क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मियों अधिकारियों को शरीर स्वस्थ रखने के लिये खेल-कूद अनिवार्य है और अगर इसे हमलोग अपनी जिंदगी के अहम अंग बना ले तो शरीर जहाँ स्वस्थ रहेगा कार्य करने में भी स्फूर्ति रहेगी पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने क्षेत्रीय वार्षिक खेल-कूद के पुरस्कार वितरण के समय कही उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग में कार्य करने वाले कर्मियों अधिकारियों को कई बाधाओं के बीच कार्य करना पड़ता है इसलिये खेल-कूद की अभ्यास से स्वस्थ रहने में मददगार साबित हो सकता है ।

खुट्टाडीह विजेता , मदारबानी उपविजेता

जीएम ने वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में क्षेत्र की चैंपियन बनने वाली खुट्टाडीह कोलियरी को बधाई देने के साथ उपविजेता मदारबनी कोलियरी को भी बधाई दिया समापन समारोह में कार्मिक प्रबंधक प्रभारी मंजूर आलम नजरुल इस्लाम बीड़ी सिंह पीके सरकार फनिद्र सिंह शशिराज अभियंता सिविल नेहाल अहमद मनोज सनथवाल सतीश कुमार विमल बंसल चिरंजीव देवनाथ मजदूर नेता लालटू सिंह रमेश सिंह सुखराम वीपी महेंद्र सिंह समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent